20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में रहस्यमयी बुखार से अब तक 100 लोगों की मौत, फिरोजाबाद में बीमारी का कहर जारी

यूपी में रहस्यमयी वायरल बुखार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. अब तब प्रदेश में वायरल बुखार की वजह से 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी है. जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है और हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है, वहीं दूसरी ओर रहस्यमयी बुखार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है कि फिरोजाबाद सहित 6 जिलों में त्राहिमाम मचा हुआ है. इश बुखार से हर रोज कई लोगों की जानें जा रही है. अभी तक इन जिलों में 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

यूपी के फिरोजाबाद में तो हालत दिनों-दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं. यहां इस बुखार से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 6 लोगों ने दम तोड़ दिया. जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. अचानक हुई मौतों को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने 3 डॉक्टरों को भी निलंबित कर दिया है. संस्पेंड हुए डॉक्टरों में डॉ. गिरीश श्रीवास्तव, डॉ. रुचि श्रीवास्तव और डॉ. गोरव शामिल है.

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने इस जानलेवा बुखार को देखते हुए आदेश भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी मरीज के इलाज में लापरवाही बरती गई तो डॉक्टरों सहित संबंधित स्टाफ पर सख्त कार्रवाई होगी.

Also Read: प्रशांत किशोर विधानसभा चुनावों में देंगे कांग्रेस का साथ या पकड़ेंगे अलग राह ?
सफाई अभियान तेज करने के निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रहस्यमयी बुखार को देखते हुए सभी नगर निकायों को सफाई अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. साथ ही हालात पर काबू पाने के लिए यूपी में 7 से 16 सितंबर तक निगरानी और जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश भी दिया है.

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद के अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम ने डॉक्टरों से समय पर इलाज और बीमारी के बारे में पता लगाने को कहा गया था.

Also Read: Scrub Typhus: यूपी में रहस्यमयी बुखार से जा रही है लोगों की जान, जानें क्या है ये बीमारी और इसका इलाज

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें