13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vikas Dubey Encounter Case : 37 पुलिसकर्मी को सजा मिलनी तय, पढ़ें लिस्ट में किस-किसका नाम है शामिल

कानपुर के बहुचर्चित विकास दुबे एनकाउंटर केस (vikas dubey encounter case)(बिकरू कांड) में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों की सजा तय हो गई है. इनमें 37 पुलिस कर्मी शामिल है, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है.

vikas dubey encounter case : बिकरू कांड (Bikru scandal) में दोषी पाए गए पुलिसकर्मी या फिर वे पुलिसकर्मी जिन्होंने कहीं न कहीं विकास दुबे को कानून के शिकंजे से निकालने का काम किया या फिर उसके काले कारनामों पर पर्दा डाला था, उनकी सजा तय हो गई है. उसमें 37 पुलिस कर्मी शामिल है, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है.

ये लोग पाए गए थे दोषी

इस घटना के बाद तत्कालीन डीआईजी अनंत देव तिवारी समेत 11 सीओ दोषी पाए गए थे. इनकी जांच शासन स्तर से हो रही है. यहां पर जो सूची तैयार की गई है. उसमें इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही पद के लोग शामिल हैं. कार्रवाई होने के बाद इसकी रिपोर्ट एडीजी जोन के जरिए शासन को भेजी जाएगी.

वृहद दंड

वृहद दंड पाने वालों में एसआई चौबेपुर अजहर इशरत, वीरपाल सिंह, विश्वनाथ मिश्रा, सिपाही अभिषेक कुमार का दोष प्रमानित हो चुका है. इन्हें नोटिस जारी की गई है. सिपाही राजीव कुमार को मिसकंडक्ट दिया गया है. वहीं पूर्व एसओ चौबेपुर विनय कुमार तिवारी, हल्का इंचार्ज केके शर्मा के बयान न होने के कारण फैसला नहीं लिया गया है. एसआई थाना कृष्णा नगर लखनऊ अवनीश कुमार सिंह की जांच जारी है.

लघु दंड के दोषी

इसमें पूर्व एसआई चौबेपुर दीवान सिंह, पूर्व हेड कांस्टेबल चौबेपुर लायक सिंह, सिपाही विकास कुमार और कुंवरपाल को मिस कंडक्ट दिया गया है. इंस्पेक्टर बजरिया राममूर्ति यादव को नोटिस जारी किया गया है. थाना कृष्णा नगर लखनऊ के पूर्व एसओ अंजनी कुमार पांडेय की जांच जारी है.

एडीजी को मिला जांच करने का आदेश

इसमें तत्कालीन थाना इंचार्ज एसके वर्मा और थाना इंचार्ज चौबेपुर संजय सिंह की मृत्यु हो चुकी है. इसके अलावा पूर्व थाना इंचार्ज बजरिया काजी मोहम्मद इब्राहिम, पूर्व इंचार्ज चौबेपुर लालमणि सिंह, वेद प्रकाश, तत्कालीन थाना इंचार्ज रूरा धर्मवीर सिंह, पूर्व एलआईयू बीट प्रभारी कल्याणपुर सुरेश कुमार तिवारी रिटायर हो चुके हैं.

इन पुलिसकर्मी का दोष सिद्ध और नोटिस जारी

एडीजी (ADG) की जांच में पूर्व थाना इंचार्ज चौबेपुर मुकेश कुमार, बृजकिशोर मिश्रा, राधेश्याम यादव, सतीश चन्द्र यादव, राकेश कुमार, पूर्व थाना इंचार्ज नजीराबाद जितेन्द्र पाल सिंह, तत्कालीन थाना इंचार्ज शिवली राकेश कुमार श्रीवास्तव, सूबेदार सिंह। पूर्व एसआई चौबेपुर इंद्रपाल सरोज, पूर्व एसआई रूरा लवकुश सिंह चौहान, पूर्व एसआई शिवली संजय कुमार और पूर्व एलआईयू बीट सिपाही कल्याणपुर धर्मेन्द्र सिंह का दोष सिद्ध होने के साथ सभी को नोटिस जारी की गई है.

पूर्व थाना इंचार्ज शिवली दीवान गिरि और पूर्व एसआई नजीराबाद सुजीत कुमार मिश्रा को मिस कंडक्ट दिया गया है. वहीं पूर्व एसआई थाना कृष्णा नगर लखनऊ अजय कुमार त्रिपाठी, हेड मुहर्रिर बैजनाथ गौड़ की जांच जारी है.

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें