15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: अलग-अलग टाइम पर 6 FB अकाउंट चलाता था मुर्तजा, ATS का दावा- कमजोर दिमाग वाला ऐसा नहीं करता

एटीएस को मुर्तजा से जानकारी के कुछ अहम सबूत भी हाथ लगे हैं. मुर्तजा अब्बासी फेसबुक पर 6 आईडी चलाता था. एटीएस की छानबीन में यह जानकारी सामने आई है. फेसबुक अकाउंट में उसके 500 दोस्तों में से केवल एक ही दोस्त गैरमुस्लिम है. वह दोस्त उसके साथ मुंबई आईआईटी से पढ़ाई करता था.

Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी की रिमांड अवधि बढ़ने के बाद एटीएस उससे और जानकारी और सुबूत जुटाने की में जुट चुकी है. एटीएस को मुर्तजा से जानकारी के कुछ अहम सबूत भी हाथ लगे हैं. मुर्तजा अब्बासी फेसबुक पर 6 आईडी चलाता था. एटीएस की छानबीन में यह जानकारी सामने आई है. फेसबुक अकाउंट में उसके 500 दोस्तों में से केवल एक ही दोस्त गैरमुस्लिम है. वह दोस्त उसके साथ मुंबई आईआईटी से पढ़ाई करता था.

सारे फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड था याद

मुर्तजा अहमद अब्बासी की फेसबुक अकाउंट की जानकारी जब एटीएस को हुई तो उसे खंगालना शुरू किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग समय पर वह अलग-अलग अकाउंट का यूज करता था. मुर्तजा की फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भी काफी टिपिकल था, जिसे आसानी से कोई डिकोड नहीं कर सकता और एटीएस को उसके सारे फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड मुर्तजा से ही मिला है. एटीएस का मानना है कि मुर्तजा अहमद अब्बासी बेहद शातिर और काफी तेज दिमाग का है.

Also Read: Gorakhnath temple attack: मुर्तजा को गोरखपुर कोर्ट में किया गया पेश, कस्टडी रिमांड 16 अप्रैल तक बढ़ाई गई
न्यूमैरिक नंबर जुबानी याद

मुर्तजा को अपने सारे फेसबुक अकाउंट, टि्वटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम के टिपिकल पासवर्ड जुबानी याद थे. एटीएस का यह मानना है कि जिसे इतने न्यूमैरिक नंबर जुबानी याद हो वह मानसिक रूप से कमजोर नहीं हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, फेसबुक अकाउंट में मुर्तजा के अधिकतर मित्र विदेशी या महाराष्ट्र के हैं. गोरखपुर और आस-पास के जिले के कोई भी मित्र उसके फेसबुक अकाउंट पर नहीं है. इतना ही नहीं मुर्तजा अहमद अब्बासी को अपने जानने वाले लोगों का मोबाइल नंबर जुबानी याद है और एटीएस का यह मानना है कि जिसे इतने न्यूमैरिक नंबर जुबानी याद हो वह मानसिक रूप से कमजोर नहीं हो सकता है.

Also Read: UP MLC Chunav Result: सीएम योगी के गढ़ में फिर खिला कमल, गोरखपुर-महराजगंज सीट पर BJP ने हासिल की जीत
तकनीकी दिक्कतों पर भी एटीएस ने किया जिक्र

एटीएस ने गोरखपुर जिलाधिकारी विजय किरण आनंद से मुलाकात कर गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएससी जवान पर हमले के मामले में जांच कर रही एटीएस टीम द्वारा जांच की प्रगति के बारे में बताया. जांच से जुड़ी कुछ तकनीकी दिक्कतों के बारे में भी एटीएस ने जिलाधिकारी को बताया है. मुर्तजा अब्बासी 5 अप्रैल से एटीएस के कब्जे में है. मुर्तजा अब्बासी से जो भी जानकारी एटीएस को मिली है एटीएस की टीम उसका सत्यापन गोरखपुर में रुक कर करा रही है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें