Uttar Pradesh News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने अभिनेत्री को जारी जमानती वारंट में स्टे दिया है. अब हाईकोर्ट में केस की सुनवाई जुलाई के आखिरी सप्ताह में होगी. बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ मुरादाबाद में धोखाधड़ी का एक मामला चल रहा है.
धोखाधड़ी के इस मामले की सुनवाई मुरादाबाद में न्यायिक मजिस्ट्रेट स्मिता गोस्वामी की अदालत में हो रही है. पिछली तारीख पर मुकदमे के वादी प्रमोद शर्मा ने अदालत में सोनाक्षी सिन्हा के लगातार गैर-हाजिर रहने के कारण उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने का आग्रह किया था. जिसके बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया था. जिसके बाद सोनाक्षी सिन्हा इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण में चली गई थी. जहां से उन्हें जुलाई तक के लिए अब राहत मिल गई है.
Also Read: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और आजम खां के बीच हुई मुलाक़ात, क्या रामपुर के उपचुनाव पर बन जाएगी बात?
आपको बता दें कि एक मुरादाबाद में एक शो इंवेट कंपनी के कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को पहुंचना था. पर दंबग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा उस इंवेट में नहीं पहुंच पायी. यह इवेंट 30 सितंबर 2108 को दिल्ली में होने वाला था और इस इवेंट के लिए सोनाक्षी ने पूरी फीस भी ली थी. फीस लेने के बाद भी प्रोग्राम में ना आने पर इवेंट कंपनी चलाने वाले प्रमोद शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा समेत कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. ये मुकदमा मुरादाबाद के कटघर थाने में फरवरी 2019 में दर्ज हुआ था. वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी.