15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agnipath Scheme: युवाओं काे समर्पित है अग्निपथ, यूपी-उत्तराखंड में अगस्त माह से शुरू हो जाएगी भर्ती रैली

सेंट्रल कमांड के GOC -IN-C लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने लखनऊ कैंट में अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के बारे में जानकारी दी. अग्निपथ के माध्यम से चुने गए अग्निवीर (Agniveer) भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में समक्ष होंगे. सशस्त्र बलों (Defence Forces) युवा और फिट जवानों का समावेश होगा.

Agnipath Scheme 2022: अग्निपथ योजना के तहत उत्तर प्रद्रश और उत्तराखंड में भर्ती रैली होगी. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अगस्त माह से रैली शुरू होगी. अग्निपथ योजना युवाओं को समर्पित की गई है. मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.

कैंट स्थित सूर्या ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ले. जनरल योगेंद्र डिमरी ने बताया कि अब सेना की सारी भर्ती अग्निपथ स्कीम के जरिए ही होगी. अभी यह पुरुषों के लिए है. मिलिट्री पुलिस में महिला सिपाही की भर्ती में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस मौके पर अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) पर आधारित प्रेजेंटेशन भी प्रदर्शित की गई.

Also Read: Agra News: डॉ भीमराव आंबेडकर यून‍िवर्स‍िटी में कई कोर्स के लिए वेब रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन…
लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर में अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से रैली

मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ने बताया कि अगस्त के आखिरी और सितंबर के पहले सप्ताह में उत्तराखंड और मेरठ सहित पश्चिम यूपी के जिलों में भर्त्ती होगी. लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े जिलों में इस साल अक्तूबर के आखिरी और नवंबर के पहले सप्ताह में भर्ती कराई जाएगी. पहला बैच अगले साल 01 जनवरी 2023 में भर्ती होगा. जुलाई 2023 में पहला बैच सेवा में आ जाएगा.

ITI स्किल डेवलपमेंट वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

ले.जनरल योगेंद्र डिमरी ने बताया कि पहले सामान्य ड्यूटी भर्ती होगी. अगले साल से आईटीआई स्किल डेवलपमेंट वाले अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. एनसीसी के लिए कोई सीधा प्रोविजन नहीं किया गया है. चार साल की नौकरी के बाद बाहर आने वाले युवाओं द्वारा सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों के दुरुपयोग की बात ठीक नहीं है. आज भी एक लाख युवा 15 साल की सेवा के बाद फौज छोड़कर जा रहे हैं.

अग्निवीर कहलाएंगे युवा

मध्य कमान स्टाफ अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल विवेक कश्यप ने बताया कि जो युवा 10वीं पास कर अग्निवीर बनेंगे, उनकी आगे की पढ़ाई भी करायी जाएगी. वे इंटर पास होकर बाहर आएंगे. इस योजना से भारतीय सशस्त्र सेनाओं (Defence Forces) की प्रोफाइल मजबूत होगी. इस योजना के कार्यान्वयन से भारतीय सशस्त्र बलों की औसत आयु लगभग 4-5 वर्ष कम हो जाएगी.

भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना अग्निपथ (Agnipath) शुरू की गयी है. इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर (Agniveer) कहा जाएगा. अग्निपथ देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है. जो भर्ती 2021 में हुई है. मेडिकल हुए हैं और उनके डिस्पैच लेटर जारी नहीं हुए हैं, वे भर्ती भी अग्निपथ स्कीम से होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें