15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur Dehat Crime: बलवंत हत्याकांड में दो और पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी, अब तक 8 को भेजा जा चुका जेल

बलवंत के चाचा अंगद सिंह ने इंस्पेक्टर शिवली राजेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम, रनियां इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सिंह, मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञानप्रकाश व एसओजी के सिपाही महेश गुप्ता के साथ ही जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर व अन्य अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

Kanpur: प्रदेश के जनपद कानपुर देहात के रनिया थाने में पुलिस अभिरक्षा में मारे गए बलवंत सिंह की हत्या मामले में फरार चल रहे दो और सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया है. कई दिनों से दोनों सिपाही फरार थे. वहीं अब तक मामले में कुल 8 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं, जो फिलहाल कानपुर देहात जेल में हैं.

पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत

शिवली थाना क्षेत्र के सरैंया गांव के रहने वाले व्यापारी बलवंत सिंह को 12 दिसंबर की रात को लूट के शक में SOG ने उठाया था. उसे पकड़कर कर रनियां थाने ले जाया गया था, जहां पूछताछ के दौरान बलवंत को इतना पीटा गया कि उसकी अभिरक्षा में ही मौत हो गई थी.

बलवंत के चाचा अंगद सिंह ने इंस्पेक्टर शिवली राजेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम, रनियां इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सिंह, मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञानप्रकाश व एसओजी के सिपाही महेश गुप्ता के साथ ही जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर व अन्य अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

8 पुलिसकर्मी भेजे जा चुके जेल

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस पहले एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम, राजेश कुमार सिंह के अलावा एसओजी के हेड कांस्टेबिल दुर्वेश कुमार, अनूप कुमार व सोनू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. रविवार को पुलिस की टीम ने मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज था.

वहीं आज देर शाम को शिवली थाने के तत्कालीन सिपाही विनोद कुमार और SOG के सिपाही प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराया गया और न्यायिक अधिकारी के आवास पर पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. वहीं पुलिस की टीमें अभी फरार चल रहे पुलिसकर्मियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिशें दे रही है.

ये था पूरा मामला

शिवली थाना क्षेत्र में मैथा बाजार में सर्राफा कारोबारी के साथ 6 दिसंबर को लूट हुई थी. जिसका खुलासा करने के लिए पुलिस ने 12 दिसंबर की देर शाम लालपुर सरैया गांव के रहने वाले बलवंत सिंह को उठाया था. उस समय बलवंत अपनी पिकअप से रनियां की एक फैक्टरी से चोकर की खेप लेकर वापस लौट रहा था तभी उसके साथ में मौजूद चचेरे भाई गुड्डू को पुलिस ने धमका कर वहां से भगा दिया था.

Also Read: Kanpur: मेट्रो से एक साल में 21 लाख यात्रियों ने किया सफर, बर्थडे सेलिब्रेशन-कॉर्पोरेट इवेंट को सराहा…

बता दें कि मृतक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर युवक की पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया था. वहीं पूरी घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसपी ने 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. मृतक के चाचा की तहरीर पर पांच पुलिस कर्मियों व डॉक्टर एव अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें