Bareilly News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज उत्तर प्रदेश में दूसरा दिन है. यह यात्रा बुधवार शाम शामली में संपन्न होगी. इसके बाद गुरुवार सुबह शामली से यात्रा फिर शुरू होगी. इस बीच शामली में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले ही डीएम जसजीत कौर ने धारा 144 लागू कर दी है. इसको लेकर कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई है.
बुधवार सुबह भारत जोड़ो यात्रा बागपत जनपद के मांवीकला से शुरू हुई थी. मगर, राहुल गांधी के पहुंचते ही बिजली चली गई. इससे अंधेरा हो गया. कांग्रेस सांसद ने मांवीकला से कड़कड़ाती ठंड और अंधेरे के बीच ही सुबह 6.15 यात्रा शुरू की. यह यात्रा करीब एक घंटे तक अंधेरे में आगे बढ़ती रही. यात्रा के रूट पर लगे कांग्रेस के फ्लेक्स, और होर्डिग भी फटे पड़े थे. इसको लेकर कांग्रेस नेता श्री निवासन ने नाराजगी जताई.
भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार सुबह 10 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट के मरघट हनुमान मंदिर से निकली और दोपहर 12 बजे लोनी से यूपी में प्रवेश किया था. 4 जनवरी यानी आज बागपत से शामली के लिए निकल चुकी है. इसके बाद 5 जनवरी की सुबह 6 बजे से शामली से यात्रा निकलकर शाम 6.30 बजे हरियाणा के पानीपत पहुंचेगी.
भारत जोड़ो यात्रा 6 से 11 जनवरी तक हरियाणा में रहेगी. इसके बाद 7 जनवरी को पानीपत में राहुल गांधी की बड़ी सभा होगी. इसके बाद वह 8 या 9 जनवरी को कुरुक्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, फिर कांग्रेस पार्टी 12 जनवरी को पंजाब में पदयात्रा शुरू करेगी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद