20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajyasabha Election: यूपी से राज्यसभा के लिए भाजपा ने दो और प्रत्‍याशियों का किया ऐलान, देखें लिस्‍ट

Rajyasabha Election : भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी के अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में दो नाम शामिल हैं.

Rajyasabha Election : भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी के अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में दो नाम शामिल हैं. पार्टी ने शाहजहांपुर से पूर्व सांसद मिथलेश कुमार के साथ बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण के नाम का ऐलान किया है. इससे पहले रविवार को छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी. इस प्रकार से भाजपा ने कुल आठ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. सभी प्रत्याशी अंतिम दिन आज यानी 31 म‌ई को नामांकन करेंगे.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को यूपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष लक्ष्‍मीकांत वाजपेयी के अलावा गोरखपुर के पूर्व विधायक डॉ. राधामोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव के नाम का ऐलान किया था. राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के कोटे की रिक्त हो रहीं 11 सीटों के लिए भाजपा ने आठ और सपा ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं. बता दें कि यूपी से 11 सीटों के लिए राज्‍यसभा चुनाव होना है, जिसमें से 8 सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दल आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को तीन सीटों पर जीत मिल सकती है.

Also Read: ज्ञानवापी मस्‍ज‍िद की सर्वे रिपोर्ट लीक होने के मामले में नया मोड़, ह‍िंदू पक्ष अब उठाएगा यह बड़ा कदम

बता दें कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की रिक्त हो रही 11 सीटों को भरने के लिए चुनाव की प्रक्रिया 24 मई से शुरू होग गयी थी. केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार इन 11 सीटों के लिए 31 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. पहली जून को नामांकन की जांच होगी. तीन जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 10 जून को मतदान होगा. उस दिन मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगा और परिणाम की घोषणा की जाएगी. इन राज्यसभा सीटों पर मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल चार जुलाई को खत्म हो रहा है. इनमें पांच भाजपा, तीन सपा, दो बसपा और कांग्रेस के एक सदस्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें