21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election: बीजेपी जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह को मिला अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी का टिकट, सपा ने…

बीजेपी ने स्थानीय एमएलसी चुनाव के लिए 30 प्रत्याशी घोषित किए, जिसमें अलीगढ़- हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट से अलीगढ़ के भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया.

Aligarh News: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने स्थानीय एमएलसी चुनाव के लिए 30 प्रत्याशी घोषित किए, जिसमें अलीगढ़- हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट से अलीगढ़ के भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया. ऋषिपाल सिंह 21 मार्च को नामांकन करेंगे.


भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह को एमएलसी का टिकट

अलीगढ़ से भाजपा के जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह को भाजपा ने अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट से प्रत्याशी बनाया है. अतरौली में जन्मे ऋषिपाल सिंह पिछले 2 साल से भाजपा के जिलाध्यक्ष पद पर हैं. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी रहे. जिलाध्यक्ष रहते हुए ऋषिपाल सिंह के निर्देशन में अलीगढ़ को भाजपा के सांसद, 7 विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष मिले.

21 मार्च को करेंगे नामांकन

अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट से भाजपा प्रत्याशी ऋषि पाल सिंह 21 मार्च को ही नामांकन पत्र खरीदेंगे औस उसी दिन नामांकन करेंगे. ऋषिपाल सिंह ने अभी तक नामांकन पत्र भी नहीं दिया, परंतु अब घोषणा होने के बाद नामांकन के लिए सभी दस्तावेज तैयार कराए जा रहे हैं, ताकि 21 मार्च को नामांकन किया जा सके.

Also Read: बरेली-रामपुर MLC सीट से कुंवर महाराज सिंह BJP प्रत्याशी, बदायूं-पीलीभीत और शाहजहांपुर से ये हैं कैंडिडेट
बीजेपी के ऋषि पाल सिंह का मुकाबला सपा के जसवंत सिंह से

सपा ने जसवंत सिंह को अलीगढ़ हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. जसवंत सिंह वर्तमान में इसी सीट से स्थानीय एमएलसी भी हैं. जब सपा की सरकार थी, तब जसवंत सिंह एमएलसी चुने गए. भाजपा के ऋषि पाल सिंह का मुकाबला सपा के जसवंत सिंह से रहेगा, परंतु जैसा कि पहले देखा जा चुका है कि जिस की सरकार होती है प्रदेश में, उसी का स्थानीय में से चुना जाता है.

3530 वोटर चुनेंगे अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी

अलीगढ़-हाथरस जिले के 3530 जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे, जिसमें अलीगढ़ की मेयर, 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 9 नगर पंचायत अध्यक्ष, 70 नगर निगम पार्षद, 50 नगर पालिका सदस्य, 104 नगर पंचायत सदस्य, 45 जिला पंचायत सदस्य, 1156 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 867 ग्राम प्रधान, 7 विधायक, अलीगढ़ सांसद वोट डालेंगे. हाथरस जिले के 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 54 नगर पालिका सदस्य, 7 नगर पंचायत अध्यक्ष, 84 नगर पंचायत सदस्य, 24 जिला पंचायत सदस्य, 599 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 463 ग्राम प्रधान, 3 विधायक और हाथरस सांसद वोट डालेंगे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें