21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में 3.40 करोड़ बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप, CM योगी ने गोरखपुर से किया अभियान का शुभारंभ

कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे महिला जिला चिकित्सालय के सामने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की.

Gorakhpur News: कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने सुबह 10 बजे महिला जिला चिकित्सालय के सामने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की. रविवार यानी आज 20 मार्च से 28 मार्च तक चलने वाले पल्स पोलियो महाअभियान का गोरखपुर से शुभारंभ किया गया है. गोरखपुर में 6.83 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

1 से 5 साल तक के ​बच्चों के लिए अभियान का शुभारंभ

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 1 से 5 साल तक के ​बच्चों के लिए आज यहां पर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ कर रहे हैं. जब तक पूरी दुनिया से पूरी तरह पोलिया का उन्मूलन नहीं हो जाता, तब तक इस सतर्कता के लिए हमें वर्तमान और भावी पीढ़ी को बचाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास करना होगा.

12 वर्ष पूर्व पा लिया पोलियो पर काबू

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में 12 वर्ष पूर्व पोलियो की समस्या का समाधान प्राप्त कर लिया है, पर इन 12 वर्षों में पाकिस्तान, अफगानिस्तान समेत कुछ देशों में पोलियो के मामले सामने आए हैं, मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ भारत अभियान सशक्त भारत अभियान का हिस्सा है, इसे लेकर सभी संस्थाओं जनप्रतिनिधियों और आमजन को सरकार के कार्यक्रमों से जुड़ना होगा.

कोरोना के मामले में पेश की नजीर- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामूहिकता के भाव से ही हमने 40 साल तक मासूमों पर कहर बरपाने वाली इंसेफेलाइटिस पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया है. मुख्यमंत्री ने कोरोना जैसी महामारी पर कहा की सामूहिकता के भाव से ही हम लोगों ने कोरोना पर काबू पा कर पूरी दुनिया के सामने एक नजीर पेश की है.

Also Read: Yogi Govt 2.0: मेगा शो होगा योगी कैबिनेट का शपथ ग्रहण, भाजपा के साथ विपक्ष के नेताओं का भी लगेगा जमावड़ा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर उपहार भी दिया है, मुख्यमंत्री ने जिन 5 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया है, उनमें नवजात तान्या तिवारी, मनीषा गुप्ता ,प्रमिला, मुबाशिरा फातिमा व वैदिक कसौधन हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन पांचों बच्चों को अपने हाथ से पोलियो रोधी ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इन बच्चों को खूब दुलार किया और उन्हें उपहार में खिलौने व चॉकलेट भी दिए और बच्चों के अभिभावकों को उनकी बेहतर देखभाल के लिए भी समझाते दिखे.

यूपी में कुल 3.4 करोड बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य

यूपी में 20 से 28 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में 5 साल तक की उम्र के कुल 3.4 करोड बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी. अर्बन-रूरल सीएचसी-पीएचसी के साथ डोर टू डोर स्वास्थ्यकर्मी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगे. इस अभियान को सफल बनाने के लिए 1.10 लाख बूथ बनाए गए हैं. प्रशासन ने अभियान के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

डोर-टू-डोर जाकर बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्राप

पूर्व में चलाए गए पल्स पोलियो अभियान की तरह इस बार भी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए सोमवार से टीमें एक बार फिर डोर-टू-डोर जाएंगी. प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि अभिभावक अपने-अपने बच्चों को जोकि 5 साल तक की आयु के हैं उन्हें पोलियो से बचाने के लिए पल्स पोलियो ड्राप जरूर पिलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें