CM Yogi in Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में वायरल फीवर और डेंगू (Viral Fever and Dengue in Firozabad) का कहर बढ़ता जा रहा है. इससे अब तक 46 बच्चों की मौत हो चुकी है. मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) इसे लेकर बेहद गंभीर हैं. इसी सिलसिले में वे सोमवार को खुद फिरोजाबाद पहुंचे और राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (Autonomous State Medical College) का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और अधिकारियों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया.
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1432275048430125056
सीएम योगी ने कहा, यहां पर डेंगू के संदिग्ध मामले पाए गए हैं. तेजी के साथ यहां के 8-9 मोहल्लों में संदिग्ध डेंगू के मामले देखने को मिले. अब तक लभगभ 32 बच्चों और 7 व्यस्कों की मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा, हम जानना चाहते हैं कि क्या ये सब मामले डेंगू के हैं या फिर कोई और मामले हैं, इसके लिए हम जांच करा रहे हैं. शासन स्तर पर अगर किसी से कोई लापरवाही हुई है तो उसकी जवाबदेही भी तय की जाएगी.
सीएम योगी ने वायरल बुखार और डेंगू से हुई बच्चों की मौत की जानकारी होने के बाद दुख जाहिर किया. उन्होंने जिलाधिकारी को बीमार बच्चों के बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सात दिनों में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा और कासगंज जिलों में लगभग 50 मौतें हुई हैं, जिसकी वजह तेज बुखार, डिहाइड्रेशन और प्लेटलेट काउंट में अचानक आई गिरावट है. इसमें चौंकाने वाले आंकड़े ये भी हैं कि मरने वाले 50 लोगों में से 26 बच्चे थे.
Also Read: उत्तर प्रदेश में वायरल फीवर का कहर, कई जिलों में दर्ज हुई मौतें, स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट किया जारी
वायरल फीवर के अचानक बढ़ने से यह जानलेवा हो रहा है. इस बीमारी से उबरने में लोगों को 12 दिन से ज्यादा का समय लग रहा है. बीमारी के बढ़ने से अस्पतालों में बेडों की संख्या में कमी हो गई है. हाल की रिपोर्टों के मुताबिक, पूर्वी यूपी में गोंडा, बस्ती, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर और गाजीपुर में मामले सामने आए हैं, लेकिन इससे सबसे अधिक प्रभावित हिस्सा पश्चिमी यूपी है.
Posted by: Achyut Kumar