14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में ठंड का प्रकोप, CM योगी का आदेश- कंबल वितरण-अलाव का हो इंतजाम, DM करेंगे रैन बसेरों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्दी के मौसम में गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमन्दों को कंबल बांटने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए हैं.

Lucknow: प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच सर्द हवाएं चलने के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह और रात के तापमान में गिरावट के साथ कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार ने जरूरी इंतजाम करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को कहा है, जिससे जरूरतमंदों को शीतलहर में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्दी के मौसम में गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमन्दों को कंबल बांटने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए हैं.

पारदर्शिता से किया जाए कंबल खरीद

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कंबल खरीद की प्रक्रिया समय से करते हुए वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित किया जाए. कंबल वितरण कार्य से जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि खरीदे जाने वाले कंबलों की दरें प्रतिस्पर्धी होनी चाहिए, क्योंकि सभी जनपदों द्वारा कंबल खरीद की जाएगी. स्थानीय स्तर पर कंबल निर्माताओं की उपलब्धता होने पर कंबल खरीद में इन्हें प्राथमिकता दी जाए.

रैनबसेरों में सुविधाएं करायी जाएं उपलब्ध

मुख्यमंत्री ने सभी रैनबसेरों को तैयार करते हुए क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि रैनबसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए. स्थानीय पुलिस द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के रैनबसेरों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को रैनबसेरों का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं.

Also Read: CM योगी ने शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- भर्ती प्रक्रिया में अब जातिवाद-भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं..
धनराशि की नहीं होने देंगे कमी

शीतलहर के दौरान गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता से करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. यदि किसी जनपद को अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता पड़ेगी, तो प्रदेश सरकार द्वारा समय से धनराशि आवंटित कर दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें