Muzzaffarnagar News: किसान आंदोलन की रीढ़ की हड्डी बनने वाले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर 384 दिनों तक चले आंदोलन को समाप्त करते हुए मुजफ्फरनगर के सिसौली स्थित अपने पैतृक आवास लौट आए. इस बीच उनकी जगह-जगह आवभगत की गई. सभी ने अगुवाई के लिए विशेष स्वागत कार्यक्रमों का आयोजन कर रखा था.
गाजीपुर बॉर्डर pic.twitter.com/efY52imSoQ
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) December 15, 2021
पिछले एक साल से किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग के लिए दिल्ली के गाजीपुर सीमा पर सैकड़ों अन्य किसानों के साथ डेरा डाला था. इस महीने की शुरुआत में संसद में कानून को आखिरकार वापस ले लिया गया और किसान संघों की छतरी संस्था, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने अन्य लंबे समय से चली आ रही मांगों पर सरकार के साथ एक समझौता किया. इस ऐतिहासिक जीत को हासिल करने के बाद, किसानों का आंदोलन वापस ले लिया गया और जो लोग दिल्ली के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सीमाओं पर तैनात थे वे आखिरकार घर लौटे. बुधवार की सुबह जब वे अपने घर की ओर चले थे तब उन्होंने आंदोलन स्थल पर हवन कर भगवान का शुक्रिया अदा किया था.