Farmers Protest, Uttar pradesh News : राजधानी दिल्ली के पास किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है और अब अधिक आक्रामक होता जा रहा है. पंजाब और हरियाणा से दिल्ली कूच के लिए निकले किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. पंजाब और हरियाणा के किसानों को उत्तर प्रदेश के किसानों का भी साथ मिल रहा है. किसान आंदोलन को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है.
Meerut: A groom, along with his wedding party, seen walking on road due to road blockade amidst ongoing farmers' protest .
Police have placed barricades on roads to stop the farmers heading towards Delhi, as part of their protest march against Centre's Farm Laws. pic.twitter.com/nMr1FKg0cf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 27, 2020
किसान आंदोलन का असर उत्तर प्रदेश में दिखने लगा है और मेरठ-मुजफ्फनगर में हाइवे जाम किया गया है. किसानों के आंदोलन के कारण लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसानों ने चक्काजाम कर रास्ता रोक दिया, जिसका खामियाजा आज एक दूल्हे को उठाना पड़ा. दूल्हा और पूरी बारात को रास्ता बंद होने की वजह से पैदल ही चलना पड़ा.
Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे HC पर की सख्त टिप्पणी-अर्णब गोस्वामी को जमानत नहीं देकर हाईकोर्ट ने की गलती
बता दें कि पुलिस ने दिल्ली की ओर जाने वाले किसानों को रोकने के लिए सड़कों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं. प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने हरियाणा सीमा से लगे जिलों की पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत का कहना है कि हम यूपी से दिल्ली की ओर मार्च करेंगे या नहीं जल्द तय होगा. हम केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. राकेश टिकैत ने किसानों पर लिए गए हरियाणा सरकार के एक्शन की निंदा की. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो किसानों से तुरंत बात करे और प्रदर्शन को रोके
Posted by : Rajat Kumar