18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganga Expressway: पहले की सरकारों ने विकास नहीं किया, सिर्फ अपनी तिजोरियों को भरा- पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा. गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के साथ उत्तर प्रदेश और पूरे देश को सबसे बड़ी सौगात मिली. मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से विकास के नए द्वार खुलेंगे. उत्तर प्रदेश की हर छोटी-बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

त्रिशूल एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर से बरेली त्रिशूल एयरबेस पहुंच गए हैं. उनके साथ में सीएम योगी आदित्यनाथ भी हैं. यहां से कुछ देर बाद ही पीएम दिल्ली को रवाना होंगे.

हमारी सरकार दिन रात गरीबों के लिए काम करती है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, योगी जी वर्णन कर रहे थे कि काशी में मोदी जी ने भगवान शिव की पूजा की और उसके तुरंत बाद कार्यकर्ताओं की पूजा की. उन्हें फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा के साथ सम्मानित किया गया. आपको यह पता चला क्योंकि कैमरा था लेकिन हमारी सरकार दिन-रात गरीबों के लिए काम करता है.

‘विपक्षी पार्टियों को काशी और अयोध्या से दिक्कत’

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब माफिया पर बुलडोजर चलता है तो दर्द उसको पालने-पोसने वालों को होता है. विपक्षी पार्टियों को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से दिक्कत हुई है. अब श्रीराम मंदिर के निर्माण से भी उन्हें दिक्कत हो रही है.

‘यूपी की जनता ने अपराधियों की सरकार भगाई है’

पीएम मोदी ने कहा कि पहले सूरज डूबता था तो कट्टा लहराता था. अब वो सरकार चली गई है. अब अपराधियों की शामत आ गई है. पहले दंगा, जमीन पर कब्जा और गुंडागर्दी होती थी. योगी सरकार में ऐसा कुछ नहीं होता.

‘कैमरा था तब आपको दिखा मैंने श्रमिकों की सेवा की’

पीएम मोदी ने अपने भाषण में काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के पहले श्रमिकों पर पुष्पवर्षा को लेकर बातें की. उन्होंने कहा कि कैमरा था तो आपकी नजर में आया कि मोदी ने श्रमिकों की सेवा की, उन पर पुष्पवर्षा की. लेकिन हमारी सरकार तो गरीबों के लिए ही दिन-रात काम करती है. अगर 30 लाख गरीबों को उनका पक्का घर मिल जाए तो हमें आशीर्वाद मिलेगा.

बीजेपी सरकार में 80 लाख मुफ्त कनेक्शन- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पहले यूपी के कुछ जिलों को छोड़ दें तो बाकी जिलों में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी. वहां कुछ ही लोगों का भला होता था. बीजेपी की सरकार में यूपी में अब तक लगभग 80 लाख मुफ्त कनेक्शन दिए गए हैं और हर जनपदों को बराबर बिजली दी जा रही है.

पहले की सरकारों ने विकास नहीं, तिजोरी सिर्फ भरा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर भी तंज कसे. उन्होंने कहा कि पुराने दिनों को याद कीजिए, पुराने निर्णयों को याद कीजिए, पुराने कामकाज के तरीकों को याद करिए, आपको साफ-साफ नजर आएगा कि यूपी में भेदभाव नहीं, सबका विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें बड़ी परियोजनाएं कागज पर इसलिए शुरू करती थी ताकि वो लोग अपनी तिजोरी भर सकें. आज जमीन पर इसलिए काम हो रहा है ताकि आपका पैसा आपकी जेब में रहे और प्रदेश का विकास हो. यूपी में आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है, वो ये दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है.

पीएम मोदी ने गंगा एक्सप्रेसवे के पांच फायदे गिनाएं

1. समय की बचत

2. सुविधा व सहूलियत में बढ़ोत्तरी

3. यूपी के संसाधनों का सही उपयोग

4. यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि

5. यूपी में चौतरफा समृद्धि

‘सभी के लिए अनंत संभावनाओं का एक्सप्रेसवे’

पीएम मोदी ने जिक्र किया कि एक से दूसरे शहर में जाने के लिए अब आपको उतना समय नहीं लगेगा जितना समय पहले लगता था. आपका समय ट्रैफिक जाम में बर्बाद नहीं होगा. आप समय का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे. गंगा एक्सप्रेसवे सभी के लिए अनंत संभावनाओं का एक्सप्रेसवे है. पहले जनता के पैसे का क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है, ये आपने देखा है. लेकिन आज उत्तर प्रदेश के पैसे को यूपी के विकास में लगाया जा रहा है.

मां गंगा खोलती है उन्नति-प्रगति के द्वार- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति-प्रगति की स्रोत हैं. मां गंगा सारे सुख देती हैं और सारी पीड़ा हर लेती हैं. ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा. उन्होंने कहा कि इतने बड़े यूपी को चलाने के लिए जिस दम-खम की जरूरत है, जितने दमदार काम की जरूरत है, डबल इंजन की सरकार वो करने का काम कर रही है.

पीएम मोदी ने जनता के प्रति जताया आभार

भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे पर 36 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. पीएम मोदी ने मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज की जनता के प्रति आभार जताया.

भाषण के शुरू में पीएम मोदी ने क्रांतिकारियों को किया नमन

पीएम मोदी ने पहले गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. इसके बाद लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने भारत माता के नारे से भाषण की शुरुआत की. इसके बाद बाबा विश्वनाथ और भगवान परशुराम को नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि काकोरी से क्रांति की अलख जगाने वाले क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रौशन सिंह को हाथ जोड़कर नमन करते हैं. उनके पांव को छूते हैं.

Ganga Expressway: पहले की सरकारों ने विकास नहीं किया, सिर्फ अपनी तिजोरियों को भरा- पीएम मोदी
Ganga expressway: पहले की सरकारों ने विकास नहीं किया, सिर्फ अपनी तिजोरियों को भरा- पीएम मोदी 1

2014 के बाद नारे नहीं, धरातल पर काम हुए- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि 2014 के बाद इस देश के अंदर उन सभी मुद्दों की जितनी उपेक्षा होती रहती थी, उन सबको सम्मान देने का कार्य पीएम मोदी ने किया है. यही तो अंतर है कि इस देश में 2014 से पहले जो नारे लगते थे, जो घोषणाएं होती थीं, वो चुनाव तक सीमित रह जाती थीं.

उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का बिछ रहा जाल- सीएम योगी

सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश के श्रमिकों को भी सम्मान दिया है. यह पीएम मोदी ही कर सकते हैं. कुछ दिनों पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया गया था. आज गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के साथ उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ गया है.

विकास को नया आयाम देगा एक्सप्रेसवे- सीएम योगी

गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सबसे पहले पीएम मोदी का अभिभादन किया. सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के विकास को नया आयाम देगा.

उत्तर प्रदेश में विकास के अच्छे दिन- सुरेश खन्ना

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से हजारों युवकों को नौकरी मिलेगी. यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के विकास के अच्छे दिन लेकर आएगा. इस एक्सप्रेसवे से यूपी का सर्वांगीण विकास होगा.

पीएम मोदी का मंच पर आगमन, सीएम योगी भी मौजूद

गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के मौके पर पीएम मोदी सबसे पहले मंच पर आकर सीएम योगी समेत कैबिनेट के मंत्रियों से मुलाकात की. उन्होंने मंच से ही शाहजहांपुर और उत्तर प्रदेश की जनता का अभिभादन किया.

शिलान्यास से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट

सीएम योगी ने गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास से पहले ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा- गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, बदायूं, सम्भल, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से गुजरेगा. 594 किमी लंबा एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा. जिसे बाद में 8 लेन का बनाया जाएगा.

शाहजहांपुर में बीजेपी समर्थकों में जबरदस्त उत्साह 

Ganga Expressway: पहले की सरकारों ने विकास नहीं किया, सिर्फ अपनी तिजोरियों को भरा- पीएम मोदी
Ganga expressway: पहले की सरकारों ने विकास नहीं किया, सिर्फ अपनी तिजोरियों को भरा- पीएम मोदी 2

पीएम मोदी और सीएम योगी का शाहजहांपुर में आगमन हो चुका है. शाहजहांपुर में पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 36 हजार करोड़ रुपए खर्च करके किया जाएगा.

36 हजार करोड़ से विकास का गंगा एक्सप्रेसवे 

गंगा एक्सप्रेसवे शिलान्यास, चुनाव से कनेक्शन

पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के साथ वोटर्स को गोलबंद करने जा रहे हैं. पीएम मोदी मेरठ की 7, हापुड़ की 3, बुलंदशहर की 7, अमरोहा की 3, संभल की 4, बदायूं की 6, शाहजहांपुर की 6, हरदोई की 8, उन्नाव की 6, रायबरेली की 7, प्रतापगढ़ की 7 और प्रयागराज की 12 सीटों के वोटर्स को संदेश देंगे.

इन जिलों से गंगा एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी

Ganga Expressway: पहले की सरकारों ने विकास नहीं किया, सिर्फ अपनी तिजोरियों को भरा- पीएम मोदी
Ganga expressway: पहले की सरकारों ने विकास नहीं किया, सिर्फ अपनी तिजोरियों को भरा- पीएम मोदी 3

शाहजहांपुर में पीएम मोदी के आगमन से उत्साह 

पीएम मोदी आज दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे शाहजहांपुर

पीएम मोदी आज दोपहर 1 बजे शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे. यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जो पूरे यूपी में कनेक्टिविटी में सुधार करेगी. इससे यूपी के आर्थिक विकास और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के मुताबिक, 'हमारी तैयारियां पूरी हैं. जाम न लगे इसलिए गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था बड़े मैदानों में की गई है. अर्धसैनिक बल भी तैनात है.'

पीएम मोदी का स्वागत करेंगे सीएम योगी

पीएम नरेंद्र मोदी आज गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने शाहजहांपुर पहुंच रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी का त्रिशूल एयरबेस पर पांच मिनट का चेंजओवर है. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका का स्वागत करेंगे. इस दौरान राज्यपाल आनंदी पटेल भी मौजूद रहेंगी.

पीएम मोदी आज करेंगे गंगा एक्सप्रेस-वे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गंगा एक्सप्रेस-वे शिलान्यास करने शाहजहांपुर आ रहे हैं. एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी का भी पीएम शिलान्यास करेंगे. दोपहर 1 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी. इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें