26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाज‍ियाबाद में मह‍िला से दो द‍िन तक 5 आरोपी करते रहे दर‍िंदगी, बर्बरता के बाद बोरे में बांध सड़क पर फेंका

गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में एक महिला को पांच लोगों ने कार से अगवा कर लिया और दो दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करते रहे. आरोपियों ने महिला के गुप्तांगों में लोहे की रॉड डाल दी. फ‍िर दर‍िंदों ने महिला को अधमरा कर आश्रम रोड के पास फेंक द‍िया. पुलिस ने चार मुस्‍ल‍िम आरोप‍ियों को हिरासत में लिया है.

Ghaziabad News: देश में न‍िर्भया कांड सबको याद है. इसकी वीभत्‍सता आज भी स‍िहरन पैदा कर देती है. उत्‍तर प्रदेश के गाज‍ियाबाद में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में एक 40 वर्षीय महिला को पांच लोगों ने कार से अगवा कर लिया और दो दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करते रहे. आरोपियों ने महिला के गुप्तांगों में लोहे की रॉड भी डाल दी. इसके बाद दर‍िंदों ने महिला को अधमरी अवस्था में आश्रम रोड के पास फेंक द‍िया. मामले में पुलिस ने चार मुस्‍ल‍िम आरोप‍ियों को हिरासत में लिया है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस मामले में ट्वीट क‍िया है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की लड़की गाजियाबाद से रात में वापस आ रही थी, जब उसे जबरन गाड़ी में उठा ले गए. पांच लोगों ने दो दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया. उसके गुप्तांगों में रॉड डाली गई. पीड़‍िता सड़क किनारे बोरी में मिली तब भी रॉड उसके अंदर थी. वह अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही है. एसएसपी गाजियाबाद को नोटिस जारी किया है.’

जानकारी के मुताब‍िक, यूपी 112 से थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली. महिला दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस का कहना है कि महिला दिल्ली के नंदनगरी इलाके की रहने वाली है. वह नंदग्राम क्षेत्र में अपने भाई के यहां आई थी. वाप‍िस जाते समय कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया. पुल‍िस के मुताब‍िक, पूछताछ में सामने आया है क‍ि महिला को वे दर‍िंदे पहले से ही जानते थे. इस संबंध में एसपी सिटी गाजियाबाद कहते हैं, ’18 अक्टूबर को, नंदग्राम (यूपी) पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला आश्रम रोड के पास पड़ी है. पुलिस उसे अस्पताल ले गई. वह दिल्ली की रहने वाली है और नंदग्राम में अपने भाई के घर आई थी. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.’

Also Read: लखनऊ के लोह‍िया पार्क में 14 साल की लड़की से द‍र‍िंदगी, इंस्‍टाग्राम पर बने दोस्‍त ने की वारदात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें