Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को तेजी से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी.उसकी मौके पर ही मौत हो गई.इससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू हो गई है.
बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के नौगवा गोटिया गांव निवासी नेहा (03 वर्ष) घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी. इससे बच्ची की मौत हो गई. यह खबर राहगीरों ने मृतक के परिवार को दी. वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. बच्ची का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका के परिजनों ने बताया कि नेहा अपने घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही थी. उसके माता-पिता खेत पर काम करने गए हुए थे. इसी दौरान तेजी से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली को रोकने की कोशिश की.मगर, तब तक ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर नेहा के माता-पिता मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली