14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: पीएम मोदी को ई-मेल से मारने की धमकी, गुजरात ATS ने बदायूं से युवक को किया गिरफ्तार

अमन ने प्रधानमंत्री कार्यालय में ई-मेल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. इसमें तीन लोग शामिल बताए जा रहे हैं. बदायूं के अमन के अलावा गुजरात के युवक, युवती का नाम आया तो वहां की एटीएस भी सक्रिय हो गई. इसके बाद से तीनों आरोपितों की जानकारी जुटायी जा रही थी.

Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-मेल से जान से मारने की धमकी देने के मामले में गुजरात की एटीएस ने बदायूं से युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गुजरात के अहमदाबाद की दो सदस्यीय एटीएस टीम शनिवार रात दिल्ली होते हुए बदायूं पहुंची. इसमें शामिल इंस्पेक्टर बीएन बघेला ने एक सब इंस्पेक्टर के साथ सिविल लाइंस थाने में आमद दर्ज कराई.

युवक से सिविल लाइंस थाना में हुई पूछताछ, गतिवि​धियां पहले से संदिग्ध

सूत्रों के मुताबिक एटीएस ने स्थानीय पुलिस के साथ रात करीब दस बजे आदर्श नगर मोहल्ले में दबिश दी और अमन सक्सेना नाम के युवक को उठा लिया. एटीएस टीम पहले अमन को सिविल लाइंस थाना ले गई, जहां उससे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई.

अमन सक्सेना कुछ समय पहले बरेली के राजर्षि कालेज में इंजीनियरिंग का छात्र था. लेकिन, उसने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी. अमन लैपटाप चोरी के मामले में पहले भी पकड़ा जा चुका है. उस समय छात्र होने के नाते पुलिस ने लैपटाप बरामद कर उसे छोड़ दिया था. इसके अलावा उसकी गतिविधियां लगातार संदिग्ध रही हैं. उसकी हरकतों से परिवार वाले भी परेशान रहते हैं, इसलिए उससे अपने संबंध खत्म कर पहले ही बेदखल कर चुके हैं.

सर्विलांस में मिली आरोपी की लोकेशन

बताया जा रहा है कि अमन ने प्रधानमंत्री कार्यालय में ई-मेल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. इसमें तीन लोग शामिल बताए जा रहे हैं. बदायूं के अमन के अलावा गुजरात के युवक, युवती का नाम आया तो वहां की एटीएस भी सक्रिय हो गई. इसके बाद से तीनों आरोपितों की जानकारी जुटायी जा रही थी, जिससे उन्हे पकड़ा जा सके. सर्विलांस के माध्यम से अमन की लोकेशन बदायूं में ट्रेस होते ही टीम रात में शहर आ गई.

धमकी देने के पीछे वजह तलाश रही एटीएस

अमन ने किस मकसद से धमकी दी, इसकी जांच की जा रही है. अन्य दोनों आरोपितों के बारे में गुजरात एटीएस के इंस्पेक्टर वीएल बघेला ने कोई जानकारी साझा नहीं की. बदायूं सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर सहंसरवीर सिंह ने बताया कि एटीएस ने ई-मेल की जांच के संबंध में युवक को पकड़ा है.

लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाने के कारण अब तक बचा था आरोपी

स्थानीय लोगों के मुताबिक दो लोग सादा कपड़ों में आए थे. वह मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे को लेकर पूछताछ कर रहे थे. उन्होंने अपना परिचय नहीं दिया. अमन कब घर आता था और जाता था, ये किसी को पता नहीं चलता था. मोहल्ले के लोगों ने भी उसे काफी समय से नहीं देखा था. वह कुछ दिन पहले ही घर आया था. गुजरात एटीएस लगातार उसकी लोकेशन ले रही थी. एटीएस के पास उसका नंबर था. लेकिन, लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही थी. अमन ने अपने पिता के नंबर पर जैसे ही सिम डाला, एटीएस को लोकेशन मिल गई. इसके बाद टीम ने दबिश देकर अमन को पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें