Holi 2022: होली की त्योहार आने में अब सब कुछ ही दिन रह गये हैं. हर घर में होली की तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं. अपने गाँव-घर से दूर शहरों में रहने वाले ज्यादातर लोग इस त्यौहार को मनाने वापस अपने गाँव और घर जाते हैं.आपको बता दें कि होली के मौके सरकारी कार्यालयों में तीन दिन की छुट्टी रहेगी. यूपी सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से वर्ष 2022 के लिए कैलेंडर में होली अवकाश का ऐलान किया गया है. सरकार के राज्य कर्मचारियों को होली के दौरान लगातार तीनों दिनों की छुट्टियां मिलेंगी.
बता दें कि18 मार्च को होली पड़ेगी, इसके बाद 19 मार्च शनिवार को निगोशिएबुल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट के तहत आवकाश की घोषणा की गयी है. वहीं 20 मार्च को रविवार का अवकाश मिलेगा. वहीं इस दौरान स्कूल भी बंद रहेंगे. इससे पहले अवकाश की जो लिस्ट आई थी, उसमें 18 मार्च को ही होली की छुट्टी घोषित की गई थी, लेकिन अब सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 19 मार्च को भी होली का अवकाश रहने की जानकारी दी गई है. बता दें कि यूपी के ब्रज क्षेत्र की होली देश और विदेश में विख्यात है. खास तौर पर बरसाना की लट्ठमार होली देखने के लिए देश-विदेश के सैलानी यहाँ पहुंचते हैं.
वहीं अगर आपको हाल के दिनों में बैंक से जुड़ा कोई बड़ा काम है तो उसे होली से पहले कर लेना फायदेमंद रहेगा। दरअसल, इस हफ्ते लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. इस हफ्ते होली का त्योहार है जिसके चलते बैंक में काम काज नहीं होगा और 17, 18, 19, 20 मार्च को बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मार्च में कई दिन बैंक के बंद होने का एलान अपनी सूची में किया है. हालांकि, ग्राहक ऑनलाइन मोड में बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे.