13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur Accident: शराब और तेज रफ्तार ने ली 26 की जान, बच्चे का पिता ही चला रहा था ट्रैक्टर, अब भी है फरार

घायलों का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है. शनिवार को चंद्रिका देवी मंदिर से मुंडन संस्कार कर 50 लोग ट्रैक्टर में सवार होकर लौट रहे थे. घाटमपुर के पास साढ़ थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क किनारे पानी से भरी खाई में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की वजह ड्र‍िंक एंड ड्राइव बताया जा रहा है.

Kanpur News: कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है. एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. घायलों का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है. शनिवार को चंद्रिका देवी मंदिर से मुंडन संस्कार कर 50 लोग ट्रैक्टर में सवार होकर लौट रहे थे. घाटमपुर के पास साढ़ थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क किनारे पानी से भरी खाई में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की वजह ड्र‍िंक एंड ड्राइव बताया जा रहा है.

ड्राइवर मिल गया तो छोड़ेंगे नहीं

साढ़ के कोरथा गांव के 26 लोग कानपुर हादसे का शिकार हो गए हैं. रविवार की सुबह गांव में मृतकों की लाश पहुंचने का सिलसिला शुरू होते ही लोगों का गुस्सा अनियंत्रित हो जाता है. वे कहते हैं कि हादसे की वजह शराब और तेज रफ्तार थी. शनिवार को कोरथा गांव के रहने वाले राजू निषाद के बेटे का मुंडन संस्कार था. राजू ने खुशी में उन्नाव में मंदिर जाने के दौरान शराब पी थी. फिर लौटते समय भी उसने दोबारा से शराब पी ली. मना करने के बाद भी वह ट्रैक्टर चलाता रहा.

Undefined
Kanpur accident: शराब और तेज रफ्तार ने ली 26 की जान, बच्चे का पिता ही चला रहा था ट्रैक्टर, अब भी है फरार 2
बाइक सवार को बचाने में हुआ अनियंत्रित

साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच रास्ते में मिट्‌टी में गड्‌ढा था. अचानक सामने से बाइक भी आ गई. बाइक सवार को बचाने के लिए राजू तेज रफ्तार ट्रैक्टर को काबू नहीं कर पाया. फिर पता नहीं राजू को क्या हुआ, एक तरफ ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने लगी. महिलाएं और बच्चे पानी से भरी खाई में गिर गए. मगर ड्राइवर राजू बच गया. फिलहाल वह फरार है.

चाय नाश्ता के बहाने पी राजू ने शराब

साढ़ थानाक्षेत्र के कोरथा गांव में रहने वाले राजू निषाद के एक साल के बेटे का मुंडन संस्कार होना था. उन्नाव बक्सर के चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन संस्कार का आयोजन किया गया था. गांव की 45 महिलाएं और बच्चे मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली से गए थे. वहीं, गांव के लोगों का कहना था कि राजू ने चाय-नाश्ता करने के बहाने ट्रैक्टर-ट्राली रोकी थी. वहां उसने शराब पी थी. अगर ऐसा उसने न किया होता तो यह हादसा ही नहीं होता.

Also Read: Kanpur: ट्रैक्‍टर ट्रॉली पलटने से 11 बच्‍चों समेत 25 की मौत, CM ने जताया शोक, PM मोदी ने क‍िया ऐलान…

र‍िपोर्ट : आयुष त‍िवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें