IPL 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फरवरी में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा ऑक्शन के लिए कमर कस चुका है. वहीं मेगा ऑक्शन से पहले IPL की नई टीम लखनऊ (Lucknow) ने अपने नाम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि लखनऊ टीम इस साल टूर्नामेंट डेब्यू करने जा रही है. क्रिकेट फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि भारत की मेगा टी-20 लीग से जुड़ने वाली इस नई फ्रेंचाइजी का नाम आखिर क्या रखा जाएगा लेकिन अब इसका जवाब मिल गया है.
We wanted the best and we didn't settle for less. 💪🤩#TeamLucknow #IPL2022 @klrahul11 @MStoinis @bishnoi0056 pic.twitter.com/p9oM8M9tHy
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 21, 2022
लखनऊ टीम की वेबसाइट पर फैंस से नाम रखने को लेकर सलाह मांगी गई है, लेकिन इससे पहले ही फ्रेंचाइजी ने अपने टीम के नाम का ऐलान कर दिया है. टीम ने अपने ट्वीटर अंकाउट का नाम बदलकर ‘लखनऊ सुपर जायंट’ (Lucknow Supergiants) रख लिया है, जो पहले ऑफिशियल लखनऊ आईपीएल टीम (Official Lucknow IPL Team) था. लखनऊ की टीम के मालिकों ने अपनी पुरानी टीम राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स टीम से मिलता-जुलता नाम ही रखा है. हालांकि, इस बार राइजिंग शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है. बता दें कि CSK पर बैन लगने के बाद धोनी वे पुणे टीम के लिए खेला था. हांलाकि लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने अभी अपने लोगो को फैंस के सामने पेश नहीं किया है.
Also Read: IPL 2022: लखनऊ ने पंजाब से छीना जीत का बाजीगर, इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए बहाया बंपर पैसा
आईपीएल में गोयनका ग्रुप के अधिकार वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी ने ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल पर काफी पैसा खर्च किया है. फ्रेंचाइजी ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में आईपीएल 2022 के लिए साइन किया है. फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस 9.2 करोड़ रुपए में साइन किया है. इसके अलावा टीम में युवा जोश का बनाए रखने के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपए में साइन किया है.
बीसीसीआई 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में नीलामी कराने की योजना बना रहा है. यह आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है. इस साल का आईपीएल 10-टीम वाला होगा, जिसमें लखनऊ फ्रैंचाइजी के साथ वेंचर कैपिटल फर्म सीवीसी के स्वामित्व वाली अहमदाबाद शामिल होगी.