20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में मिशन शक्ति 3.0 का आगाज, CM योगी बोले- मातृशक्ति की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए सरकार प्रतिबद्ध

उत्तर प्रदेश की महिलाओं-बेटियों को रोजगार से जोड़ने के लिए मिशन शक्ति 3.0 अभियान (Mission Shakti 3.0 Campaign) का आगाज हो गया है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई लोग मौजूद रहे.

उत्तर प्रदेश की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मिशन शक्ति 3.0 अभियान (Mission Shakti 3.0 Campaign) के तीसरे चरण का आज शुभारंभ हो गया है. इस कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मातृशक्ति की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए सरकार हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी.

यह कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ. इस दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई लोग मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रदेश में डेढ़ लाख पुलिस की भर्तियां हुईं हैं. इसमे 20% बालिकाएं हैं. पहले महिला आरक्षियों की नियुक्ति फील्ड में नहीं होती थी, केवल कंप्यूटर पर बैठा दिया जाता था. आज 10 हजार महिला पुलिस बीट की नियुक्तियां हुई. ये बालिकाएं गांव में जाएंगी और सीधे महिलाओं की शिकायतों को सुनेंगी.

Also Read: UP में जल्द हो सकता है योगी कैबिनेट का विस्तार, इन चेहरों को मिल सकता है मौका

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कोरोना काल में जब जनता त्रस्त थी, तब प्रधानमंत्री के प्रेरणा से स्वास्थ्यकर्मियों को एक सुरक्षा कवच प्रदान किया गया. उसका परिणाम है कि 24 करोड़ की आबादी में मात्र 24 केस रह गए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मातृशक्ति की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु प्रतिबद्ध आपकी सरकार… ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण का शुभारंभ… #सशक्त_नारी_समर्थ_प्रदेश

75 महिलाओं को किया गया सम्मानित

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में लोगों की सेवा करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सीएम निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 29.68 लाख निराश्रित महिलाओं के खातों में 451 करोड़ रुपए सीधे तौर पर हस्‍तांतरित किया गया. इसके साथ ही 1.73 लाख से ज्यादा नए लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा गया है. इसके अलावा सुमंगला योजना के तहत 1.55 लाख बेटियों के खाते में 30.12 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए गए.

निर्मला सीतारमण ने जमकर की तारीफ

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जहां गांवों में रहने वाली महिलाओं तक बैंक की सुविधा पहुंचाने के लिए महिला मित्रों का गठन किया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, यूपी में 75 जिले हैं. मैं मुख्यमंत्री जी के ऊर्जा को देखकर खुश होती हूं कि इतने बड़े प्रदेश में मुख्यमंत्री हर जिले में कम से कम 2 बार से ज्यादा दौरे करते हैं. ऐसे ऊर्जावान मुख्यमंत्री हों तो कोई भी प्रदेश स्पीड से आगे बढ़ जाता है. मुख्यमंत्री जी के ऊर्जा को देखते हुए कहा रही हूं कि उत्तर प्रदेश का फ्यूचर ब्राइट है… भविष्य उज्ज्वल है.

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 1.55 लाख बेटियों के खातों में 30.12 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया गया. राज्‍य सरकार 59 हजार ग्राम पंचायत भवनों में मिशन शक्ति कक्ष की शुरुआत भी हुई. कार्यक्रम के दौरान महिला बीट पुलिस अधिकारियों और आरक्षियों को भी सम्मानित किया गया.

इस दौरान महिला बीट पुलिस अधिकारियों के लिए 84.79 करोड़ की लागत से 1286 थानों में बनाए गए पिंक टॉयलेट का भी शुभारंभ किया गया. महिला बटालियनों के लिए 2982 पदों के लिए विशेष भर्ती का भी ऐलान हुआ. सभी पुलिस लाइन में बालवाड़ी क्रेच की स्‍थापना की जाएगी.

Also Read: यूपी में रविवार को अब NO लॉकडाउन, योगी ने जारी किये आदेश

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें