-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम मोदी करेंगे ट्रांसफर
-
अगस्त, सितंबर, अक्तूबर और नवंबर माह की धनराशि भेजी जाएगी
PM Kisan Samman Nidhi Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत नौ अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के दो करोड़ 36 लाख किसानों को चार हजार 720 करोड़ रुपये सीधे उनके खाते में ट्रांसफर करेंगे. अगस्त, सितंबर, अक्तूबर और नवंबर माह की धनराशि प्रति किसान को दो हजार रुपये भेजी जाएगी.
केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लगभग 18 लाख किसानों को 32,500 करोड़ रुपये दिये गए हैं. इसमें वह किसान भी शामिल हैं, जिन्हें एक बार से लेकर आठ बार तक धनराशि दी गई है. इसी तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से दो करोड़ से अधिक किसान जुड़े हैं और इस योजना से 25 लाख 60 हजार से अधिक किसानों को 2,208 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति दी गई है.
सीएम योगी ने पिछली सरकारों की तुलना में कई गुना धनराशि किसानों को साढ़े चार साल में दी है. प्रदेश में पहली बार 433.86 लाख मीट्रिक टन से अधिक खाद्यान्न की सरकारी खरीद की गई और 78,23,357 किसानों को 78,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है. किसानों को तीन लाख 92 हजार करोड़ रुपये के फसली ऋण का भुगतान किया गया है और 36 हजार करोड़ रुपये से 86 लाख किसानों का ऋण माफ किया गया है.
Also Read: Mission 2022: UP में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, संकीर्ण मानसिकता वाले लोग सत्ता में न चुने जाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए जितने प्रयास किये हैं, उतने शायद ही पहले किसी सरकार में हुए हों. सीएम योगी ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को प्रदेश के सालाना बजट से ज्यादा धनराशि महज साढ़े चार साल के कार्यकाल में दी है. यह भी प्रदेश में एक इतिहास है, आजादी से लेकर 2017 से पहले तक किसी सरकार ने प्रदेश के सालाना बजट तो दूर, उसकी आधी धनराशि भी किसानों को नहीं दी है.
प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न मदों में किसानों को रिकाॅर्ड छह लाख 80 हजार 708 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. किसानों के हित में सरकार की ओर से उठाये गए कदमों और अन्य मदों में दी गई धनराशि को जोड़ लिया जाए, तो यह राशि 10 लाख करोड़ तक पहुंच सकती है.
Also Read: UP विधानसभा चुनाव मतभेद के बावजूद मिलकर लड़ेंगे BJP और JDU
सीएम योगी ने कोरोना महामारी में भी किसानों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा. इस दौरान प्रदेश में चीनी मिलें चलती रहीं और खेती किसानी से जुड़ी हर गतिविधियों को अनुमति दी गई, ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
पिछली सरकारों में चीनी मिलें बंद हो रहीं थी और गन्ना किसानों का बकाया साल दर साल बढ़ रहा था, लेकिन सीएम योगी ने रमाला, पिपराइच, मुण्डेरवा चीनी मिलों सहित 20 चीनी मिलों का आधुनिकीकरण और विस्तार कराया. साथ ही, प्रदेश के इतिहास में पहली बार 45 लाख गन्ना किसानों को एक लाख 40 हजार करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किया है.
Also Read: ‘अगर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा यूपी चुनाव, तो BJP से गठबंधन नहीं’, राजभर ने क्यों कही यह बात?
किसान सम्मान निधि योजना से जो किसान अब तक नहीं जुड़ पाए हैं, वे pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिन किसानों का नाम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा हुआ है, वे अपनी किस्त की जानकारी अपने संबंधित खातों से कर सकते हैं. बता दें कि अभी तक 8 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है. इसके तहत साल में 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6000 रुपये की धनराशि भेजी जाती है.
लाभुक किसानों की सूची में आपका नाम है या नहीं, यह देखने के लिए आपको किसान सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. होम पेज पर आफको Farmers Corner के विकल्प में क्लिक करना होगा.