14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर यूपी में तेज हुई तैयारियां, गाजियाबाद से होगी दाखिल, मांगे गए आवेदन

प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बताया कि इस यात्रा के जरिए यूपी में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और पार्टी प्रभावी तरीके से अपनी बात लोगों तक पहुंचा पाएगी और उनसे जुड़ने का काम होगा. 100 दिनों में जो प्यार भरा साथ इस यात्रा के जरिए लोगों को मिला है, उसका लाभ यूपी में भी पार्टी को मिलेगा.

Lucknow: प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ाे यात्रा उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी. राहुल गांधी की यात्रा प्रदेश में तीन जनवरी से प्रस्तावित है, जिसे सफल बनाने के लिए यूपी कांग्रेस अपने स्तर पर तेजी से तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.

यूपी में 125 किलोमीटर प्रस्तावित है यात्रा

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तीन जनवरी को गाजियाबाद से यूपी में दाखिल होगी. यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होते हुए हरियाणा जाएगी. प्रदेश में लगभग 125 किलोमीटर की यात्रा प्रस्तावित है. अभी उसका पूरे रूट को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

कांग्रेस को मजबूती मिलने का दावा

प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नये वर्ष में उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी. नगर निकाय की अधिसूचना भी जल्द जारी होने वाली है. इसलिए इसकी तैयारियां अब युद्ध स्तर पर की जा रही हैं. इस यात्रा के जरिए यूपी में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और पार्टी प्रभावी तरीके से अपनी बात लोगों तक पहुंचा पाएगी और उनसे जुड़ने का काम होगा. 100 दिनों में जो प्यार भरा साथ इस यात्रा के जरिए लोगों को मिला है, उसका लाभ यूपी में भी पार्टी को मिलेगा.

यात्रा में शामिल होने के लिए भरना होगा ऑनलाइन फॉर्म

इस बीच पार्टी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के इच्छुक लोगों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इसमें शामिल होने के इच्छुक लोगों को ‘भारत जोड़ो यात्रा-उत्तर प्रदेश’ ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इसमें इच्छुक व्यक्ति को अपना ई-मेल एड्रेस, नाम, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, उम्र, जिला और पता देना होगा. साथ ही बताना होगा कि यात्री या वालंटियर किस रूप में शामिल होना चाहते हैं. पार्टी नेताओं के मुताबिक इस तरह से लोग सुव्यवस्थित तरीके से भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बन सकेंगे.

प्रादेशिक भारत यात्रा है जारी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भले ही नये साल के मौके पर प्रदेश में दाखिल हो. लेकिन पार्टी कार्यक्रम के तहत यूपी में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा का सिलसिला पहले से ही शुरू हो चुका है. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष व संगठन से जुड़े अन्य पदाधिकारी लोगों के बीच पहुंच रहे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की उपस्थिति और प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित के नेतृत्व में ब्रज प्रान्त के फिरोजाबाद में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा के जरिए लोगों से संवाद कायम किया गया.पूर्वांचल प्रान्त के बस्ती में प्रांतीय अध्यक्ष व महाराज की फरेंदा से विधायक वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में चली प्रादेशिक भारत जोड़ो आयोजित की गई. इस दौरान चौधरी ने केंद्र सरकार पर विभिन्न मुद्दों पर निशाना साधा और पार्टी की यात्रा से देश को जोड़ने की बात कही. प्रयागराज प्रान्त के जौनपुर में प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव नदीम व संगठन सचिव अनिल यादव की मौजूदगी के साथ प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा आयोजित की गई.

उपचुनाव में नहीं उतारे प्रत्याशी

कांग्रेस भले ही राहुल गांधी की यात्रा के जरिए यूपी में पार्टी संगठन को मजबूती मिलने की बात कह रही हो. लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक ऐसा होता दिखायी नहीं दे रहा है. यूपी में पार्टी संगठन भाजपा, सपा और बसपा के मुकाबले अभी भी बेहद कमजोर है. लगातार चुनाव हारने के कारण कार्यकर्ताओं में उत्साह नहीं है. इसी वजह से पार्टी ने उपचुनाव में भी प्रत्याशी नहीं उतारे.

Also Read: UP News: शादी से पहले औरैया के BSA ने मांगी 2 लाख की रिश्वत, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों ऐसे दबोचा…
धरातल पर संगठन कमजोर होने से फायदा मिलने के आसार नहीं

जहां तक नगर पंचायत और नगर निकाय की बात करें तो यहां पर धरातल पर पकड़ होना बेहद जरूरी है, कांग्रेस के साथ ऐसा नहीं है. उसकी उपस्थिति शून्य के बराबर है. ऐसे में सिर्फ भारत जोड़ो यात्रा के जरिए पार्टी के पक्ष में माहौल बन पाएगा, ऐसा संभव नहीं है. कांग्रेस को लगातार यूपी में सक्रिय होना होगा. लोकसभा चुनाव के लिए भी अभी से जुटना होगा, तभी वह लड़ाई में आने की बात सोच सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें