Uttar Pradesh News: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ नोंक झोंक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. समाजवादी पार्टी ने शनिवार को शिवपाल सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर को खुली चिट्ठी लिखी है, जिसके बाद राजनीति गरमा गई है. सपा ने सीधे तौर पर बयान जारी कर शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) से कहा है कि अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहीं चले जाइए… इसके बाद शिवापल यादव ने भी अखिलेश यादव पर पलटवार किया है.
मैं वैसे तो सदैव से ही स्वतंत्र था, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा पत्र जारी कर मुझे औपचारिक स्वतंत्रता देने हेतु सहृदय धन्यवाद।
राजनीतिक यात्रा में सिद्धांतों एवं सम्मान से समझौता अस्वीकार्य है।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 23, 2022
सपा (Samajwadi Party) की ओर जारी चिट्ठी के बाद शिवपाल यादव ने ट्वीट करके अपनी बात रखी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं वैसे तो सदैव से ही स्वतंत्र था, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा पत्र जारी कर मुझे औपचारिक स्वतंत्रता देने हेतु सहृदय धन्यवाद. उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक यात्रा में सिद्धांतों एवं सम्मान से समझौता अस्वीकार्य है. शिवपाल सिंह यादव का ये ट्वीट सीधे तौर पर अखिलेश यादव को एक जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं अब शिवपाल यादव का अगला कदम क्या होगा इसका सबको इंतजार रहेगा.
वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी किए गए पत्र के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने भी अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. ओपी राजभर ने रहा कि अच्छा हुआ जो पहले ही तलाक हो गया. ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव चमचों और सलाहकारों से घिरे हुए हैं. सपा की चिट्ठी का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह किसी के गुलाम नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीएसपी उनका अगला ठिकाना होगा. वह जल्द ही नई रणनीति का ऐलान करेंगे. ओपी राजभर ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही सीएम योगी की तारफ की है.