Uttar Pradesh News: 2024 का लोकसभा चुनाव होने में अभी वक्त है पर उससे पहले ही देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सियासी समीकरण बनने तेज हो गए हैं. भाजपा को हराने लिए एक तरफ विपक्षी पार्टियों ने अपनी एकजुटता दिखानी शुरू कर दी है तो दूसरी तरफ कई पार्टियों को भाजपा भी अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभाने वाले समाजवादी पार्टी को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. उन सवालों में एक सवाल चचा शिवपाल सिंह यादव को लेकर भी सामने आ रही है.
Prayagraj, UP | I want to actively be a part of the 2024 Lok Sabha polls & government.The coming days will tell whether an alliance with BJP will happen or not. But I won't compromise & go back with Samajwadi Party as they have cheated me many times: PSP chief Shivpal Singh Yadav pic.twitter.com/dLtGCtCzu1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 10, 2022
2024 के लोकसभा चुनाव में क्या शिवापाल यादव फिर से अपने भतीजे अखिलेश यादव का साथ देंगे, इस सावल पर खुद प्रसपा प्रमुख ने बयान दिया है. शिवापाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगी. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिन बताएंगे कि बीजेपी के साथ गठबंधन होगा या नहीं. लेकिन मैं समझौता नहीं करूंगा और समाजवादी पार्टी के साथ वापस जाऊंगा क्योंकि उन्होंने मुझे कई बार धोखा दिया है.
Also Read: UP News: 2024 के पहले आमने-सामने हुए बुआ और बबुआ, मायावती ने कहा- अखिलेश यादव की है बीजेपी से सेटिंग
गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. शिवपाल यादव और अखिलेश के बीच 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दूरी बढ़ी. शिवपाल सिंह यादव तब सपा के प्रदेश अध्यक्ष भी थे. शिवपाल ने अखिलेश को पार्टी से निकाल दिया था. हांलाकि 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर चाचा और भतीजा एक साथ दिखे और शिवापल यादव ने सपा के सिंबल पर चुनाव भी लड़ा. पर चुनाव के बाद फिर दोनों चाचा और भतीजे की राह अलग होती दिख रही है.