UP BEd JEE 2021: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षार्थियों के मतलब की खबर है. प्रयागराज में एसटीएफ ने शुक्रवार को बीएड की परीक्षा में सॉल्वर गैंग का खुलासा किया है. दूसरे की जगह परीक्षा दे रही एक युवती सहित दो लोग पकड़े गए हैं, जिनमें से एक आरोपी शिक्षक है. महिला अभ्यर्थी फरार है. इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीओ एसटीएफ नवेन्दु सिंह ने बताया कि बीएड की परीक्षा में सॉल्वर गैंग की निगरानी की जा रही थी. सूचना मिली थी कि पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कॉलेज हंडिया में कोरांव की रहनेवाली ऊषा देवी की जगह कोई दूसरी महिला परीक्षा दे रही है.
एसटीएफ ने छापेमारी करके ऊषा की जगह परीक्षा दे रही नोएडा की दीक्षा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से फर्जी कागजात भी बरामद हुए हैं. पूछताछ के बाद एसटीएफ ने इस गैंग से जुड़े शिक्षक बालेंद्र सिंह पटेल को भी पकड़ लिया. पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं.
Also Read: WhatsApp पर लाखों रुपये कमाने की इस स्कीम के बारे में कोई बताए, तो फंस मत जाना
पता चला है कि दीक्षा फतेहपुर की रहनेवाली है और नोएडा में प्राइवेट नौकरी करती है. उसका पति से तलाक हो चुका है. वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पैसा लेकर दूसरे की जगह परीक्षा देती रही है. इससे पहले भी वह सुपर टेट सहित पांच अन्य परीक्षाओं में बैठ चुकी है. प्रतियोगी परीक्षाओं में वह 50 हजार रुपये एडवांस लेती थी और पास होने के बाद उसे पांच लाख रुपये मिलते थे. इस बीएड की परीक्षा में उसे 20 हजार रुपये एडवांस मिले थे.
Also Read: घर बनाने के लिए पैसे नहीं मिले, तो गैस सिलिंडर से कूच दिया बड़े भाई और भांजे का सिर