UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों की समस्याओं व जिज्ञासाओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर पर बात करने के लिए स्टूडेंट इन टोल फ्री नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक क्रियान्वित रहेंगे. परीक्षार्थी इन टोल फ्री नंबरों पर फोन कर विषय विशेषज्ञों से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पा सकते हैं. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
-
यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों की समस्याओं व जिज्ञासाओं के समाधान के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर
-
टोल फ्री नंबर 1800-180-5310 व 1800-180-5312 हेल्पलाइन नंबर किया जारी.
-
यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक क्रियान्वित रहेंगा.
-
परीक्षार्थी इन टोल फ्री नंबरों पर फोन कर विषय विशेषज्ञों से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पा सकते हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 2022 की डेटशीट (UP Board Date sheet 2022) जारी की थी. जारी टाइम टेबल के अनुसार, बोर्ड की 10th और 12th की परीक्षाएं 24 मार्च, 2022 से शुरू होकर 20 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 24 मार्च से 11 अप्रैल 2022 तक चलेंगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक चलेंगी. छात्र परीक्षा की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं, जिसका लिंक upmsp.edu.in है.
यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 27.83 (27,83,742) लाख और यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 23.91 (23,91,841) लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड ने हाईस्कूल या कक्षा 10वीं और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. सभी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र की सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.