लाइव अपडेट
साइबर ठगों से वाराणसी पुलिस ने कुछ यूं किया 'सावधान'
वाराणसी कमिश्नरेट की ओर से साइबर ठगी से बचने के लिए एक संदेश जारी किया गया है. संदेश में बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से SMS और व्हाट्सएप के माध्यम से बिजली विभाग के बिल के भुगतान करने एवं ऐसा न करने पर कनेक्शन काट देने की चेतावनी युक्त संदेश नागरिकों को प्राप्त हो रहे हैं. ये कतिपय साइबर ठगों के द्वारा कनेक्शन काटने का भय दिखाकर, एक App डाउनलोड कराकर ऑनलाइन खातों से रुपया निकालने का नया तरीका है. इससे स्वयं भी बचें और अपने मित्रों एवं पारिवारिक सदस्यों को भी जागरूक करें.
करधना गांव में ताजिया को लेकर हुए बवाल पर दबिश तेज
Varanasi News: बीते मंगलवार को मुहर्रम के दिन ताजिया जुलूस ले जाते समय बवाल मचाने वाले चिन्हित शरारती तत्वों पर पुलिस द्वारा संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई करते हुए नामजद करीमुद्दीन, शहजाद अंसारी, इजहार अंसारी,एजाज अंसारी, आसिफ अंसारी, ओसामा अंसारी, सोमारु अंसारी, आजाद अंसारी, कलीम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, जरार अंसारी, सुहेल अंसारी, साहिल अंसारी, अमीन अंसारी, जावेद व मुमताज सभी निवासी करधना गांव (मिर्जामुराद) को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. 200 अज्ञात लोगों पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है.
यमुना नदी में संतुलन बिगड़ने से नाव पलटी
Banda Boad Accident: यूपी के बांदा के मरका घाट से फतेहपुर जा रही नाव यमुना नदी में संतुलन बिगड़ने से डूब गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उसमें सवार 30 से अधिक लोग सवार थे. इसमें बच्चों समेत 20 से 25 महिलाएं सवार थीं. गोताखारों ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
Banda Boat Accident: बांदा में यमुना नदी में नाव पलटने से 20 से अधिक लोग लापता, तेज हवा से बिगड़ा संतुलन
भाजपा अध्यक्ष JP नड्डा से मिलने पहुंचे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 अगस्त को नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की.
लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लागू
लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. डीएम सूर्यपाल गंगवार ने इस आदेश को जारी किया है. आगामी त्योहार और आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ को देखते हुए धारा 144 लगाने की बात कही गई है. आदेश में अराजकतत्वों पर कड़ाई से कार्यवाही करने को कहा गया है.
श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज
उत्तर प्रदेश के नोएडा में ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी को बड़ा झटका लगा है. नोएडा की एक अदालत ने जेल में बंद श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. बता दें कि ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से बदसलूकी मामले में कोर्ट ने श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. जबकि धोखाधड़ी वाले मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई 16 अगस्त को होगी.
वाराणसी : मुहर्रम में बवाल के मामले में पुलिस का एक्शन
मुहर्रम के दिन बुधवार को वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में दो गुटों में बावाल के बाद कल देर रात पुलिस ने 22 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है. उप निरीक्षक ईश्वर दयाल दुबे के अनुसार मोहर्रम के दिन में सरैया क्षेत्र में ताजिया दफन के कार्यक्रम के लिए पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ तैनात थे. शाम अमिया मंडी मड़ई के लोगो ने छीत्तनपूरा अठघरवा के लोगो पर हमला कर के उनके ताजिया को गिरा दी इसके बाद दोनो पक्षों के लोग एक दूसरे पर ईट पत्थर और लाठी डंडे से हमला बोल दिए है. इसके बाद वहा की स्थिति अराजक हो गई थी और बड़े मुश्किल से माहौल को सामान्य करने में सफलता मिली.
सीएम योगी ने राजू श्रीवास्तव के परिवार से की बात
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की पत्नी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही अधिकारियों को उनकी हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया. बता दें कि बुधवार को सीने में दर्द का अनुभव होने और जिम में कसरत के दौरान गिर जाने के बाद राजू श्रावास्तव को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है.
प्रयागराज में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर
प्रयागराज में बुधवार देर शाम तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. जैसे ही गांव से सड़क पर पहुंचे कटहरा की तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप तीनों को रौंदते हुए निकल गई.