19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में नकल पर लगाम लगाने को लखनऊ में बनेगा ‘वॉर रूम’, सुधरेगी सेल्फ फाइनेंस कॉलेज के लेक्चरर्स की सैलरी

उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने हाल में अपने मथुरा दौरे के समय कहा था कि परीक्षाओं में नकल की समस्या को रोकने के लिए लखनऊ में जल्द ही वॉर रूम बनाया जाएगा. परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को लखनऊ स्थित वॉर रूम से जोड़ा जाएगा.

Mathura News: यूपी की योगी सरकार अब परीक्षाओं में होने वाली नकल से बचने के लिए वॉर रूम का निर्माण करने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भी हाल ही में मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को लखनऊ स्थित वॉर रूम से जोड़ा जाएगा. इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है.

वर्तमान में दी जा रही शिक्षा का बदलेगा आयाम

उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने हाल में अपने मथुरा दौरे के समय कहा था कि परीक्षाओं में नकल की समस्या को रोकने के लिए लखनऊ में जल्द ही वॉर रूम बनाया जाएगा. परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को लखनऊ स्थित वॉर रूम से जोड़ा जाएगा.

Also Read: यूपी सरकार देशभर में हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए 75 एमएसएमई मार्ट खोलने की कर रही तैयारी, जानें सबकुछ
‘पर्याप्त वेतन नहीं मिल रहा’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने आगे कहा कि सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में लेक्चरर्स की स्थिति काफी दयनीय है क्योंकि उन्हें पर्याप्त वेतन नहीं मिल रहा है. इस असमानता को दूर करने के लिए सितंबर में लखनऊ में व्याख्याताओं और प्रबंधन समितियों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई जाएगी. योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्तमान में दिख रहे शिक्षा के आयाम को बदल देगी क्योंकि यह प्राचीन भारतीय संस्कृति को शिक्षा में आधुनिक विकास के साथ जोड़ती है.

Also Read: यूपी एटीएस ने बिहार निवासी जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े आतंकी को किया गिरफ्तार, वर्चुअल आईडी बनाने का है मास्टर
क्यों बनेगा यूपी में ‘वॉर रूम’

दरअसल, यूपी में आए दिन परीक्षा के दौरान नकल की बात सामने आती रहती है. इस वजह से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पर प्रभाव पड़ रहा है. यही कारण है कि नकल को रोकने के लिए यूपी में वॉर रूम बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसके तहत पेपर में छात्रों के बीच होने वाली नकल को रोका जा सकेगा.

Also Read: Independence Day 2022 Live: आजादी की 75वीं वर्षगांठ आज, सीएम योगी विधानभवन में फहराया तिरंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें