17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Andolan : ‘किसानों से धोखेबाजी करने वालों को होगी जेल’, सीएम योगी ने सख्त लहजे में कही ये बात

Kisan Andolan : uttar pradesh में किसानों के साथ धोखेबाजी करने वालों के लिए जेल ही स्थाई ठिकाना है. यह बात सूबे के cm yogi adityanath ने कही है.

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में किसानों के साथ धोखेबाजी करने वालों के लिए जेल ही स्थाई ठिकाना है. यह बात सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने कही है. उन्होंने कहा कि किसानों के हितों (Kisan Andolan) की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है. कोई अधिकारी हो, कर्मचारी या निजी संस्था, किसी को भी किसानों के हक से खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है. यदि वे ऐसा करते हैं तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गुरुवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि धान खरीद में रोड़ा अटकाने वालों के साथ सरकार सख्ती से निपटने का काम करेगी. धान क्रय केंद्रों पर दलालों की गतिविधियों पर पुलिस-प्रशासन को मुख्यमंत्री ने पैनी नजर रखने को कहा है. सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई में लापरवाही नहीं बरतने का आदेश सीएम योगी ने दिया.

Also Read: Holiday Calendar 2021 : छुट्टी मारी गई! साल 2021 में ये खास दिन पड़ रहे हैं सनडे, 15 अगस्त और रक्षाबंधन भी होंगे रविवार को

धान क्रय केंद्र की व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान क्रय केंद्रों की व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने किसानों से धान की खरीद तेजी से किए जाने के निर्देश भी दिए हैं.

निरंतर धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण: सीएम योगी ने निर्देश दिए कि मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी टीम बनाकर निरंतर धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि धान क्रय की प्रक्रिया फरवरी, 2021 तक संचालित होगी और इसके मद्देनजर सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं. मुख्यमंत्री ने धान क्रय प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वालों की जवाबदेही तय कर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं.

गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्था : यूपी के मुख्यमंत्री ने गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि गो-आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश के लिए चारे-पानी की पर्याप्त उपलब्धता बनाई रखी जाए. उन्होंने कहा कि गोवंश को सर्दी से सुरक्षित रखने के लिए गो-आश्रय स्थलों में सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें