21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP लोकसभा उपचुनाव: दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया वोट‍िंग का ग्राफ, 26 जून को होगा उम्‍मीदवारों का ‘हिसाब’

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्र‍िया बड़ी ही शांतिपूर्वक तरीके से सम्‍पन्‍न कराई गई है. वहीं, आजमगढ़ और रामपुर में पूरे दम से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के नेताओं के मुताबिक, शासन-प्रशासन का गठजोड़ चुनावी प्रक्र‍िया को प्रभाव‍ित करने वाला बताया गया.

UP Bypoll News: उत्‍तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट पर गुरुवार को उपचुनाव हुए. रामपुर और आजमगढ़ में हुए मतदान के प्रतिशत यूं तो कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं बना पाए मगर सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान छुटपुट शिकायतों और आरोपों के बीच शाम तक बढ़ता गया. शाम 5 बजे तक इन दोनों सीटों पर 41.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, आजमगढ़ और रामपुर में क्रमश: 45.97 और 37.01 प्रत‍िशत मतदान दर्ज किया गया.

कुछ यूं बदलते गए आंकड़े…

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्र‍िया बड़ी ही शांतिपूर्वक तरीके से सम्‍पन्‍न कराई गई है. वहीं, आजमगढ़ और रामपुर में पूरे दम से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के नेताओं के मुताबिक, शासन-प्रशासन का गठजोड़ चुनावी प्रक्र‍िया को प्रभाव‍ित करने वाला बताया गया. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान सुबह 9 बजे तक औसतन 8.56 प्रतिशत दर्ज किया गया था. इसके बाद मतदाताओं की दिलचस्‍पी दिखाई देने लगी. औसतन मतदान का आंकड़ा दिन ढलने के साथ ही परवान चढ़ता रहा. 11 बजे तक इन 11.34 प्रतिशत, 1 बजे तक 27.99 परसेंट, 3 बजे तक 35.11 फीसदी और शाम 6 बजे तक 41.66 प्रतिशत तक पहुंच गया. इस बीच सपा नेताओं ने यह आरोप लगाया कि यह वोट प्रतिशत और बढ़ सकता था मगर पुल‍िस ने कई मतदाताओं को वोट डालने में बाधा पहुंचाई है. हालांकि, शासन-प्रशासन और चुनाव आयोग की ओर से इन आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया गया. वहीं, शाम ढलने तक आजमगढ़ में रामपुर की तुलना में अध‍िक वोटि‍ंग दर्ज की गई.

जानें दोनों सीटों का सियासी समीकरण

दरअसल, आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे क्रमश: अखिलेश यादव और आजम खान ने विधायक निर्वाच‍ित होने के बाद इस्‍तीफा दे दिया था. इसी वजह से इन दो सीटों पर चुनाव आयोग को उपचुनाव कराना पड़ा. रामपुर उपचुनाव में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी ने घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है. इससे इतर सपा ने आजम के करीबी आसिम रजा पर भरोसा जताया है. वहीं, आजमगढ़ में आजमगढ़ से त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला. यहां से भाजपा ने लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को मैदान में उतारा है. सपा से धर्मेंद्र यादव और बसपा से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली मैदान में हैं. इन दोनों ही सीटों पर कुल 19 उम्‍मीदवार अपने भाग्‍य को आजमाया है. मतदान का रिजल्‍ट 26 जून को जारी किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें