17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गाजियाबाद के लोगों ने पी डाली इतने रुपये की शराब, जानकर चौंक जाएंगे आप

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गाजियाबाद के लोगों ने जमकर शराब और बीयर पी. इससे आबकारी विभाग के राजस्व में भी काफी इजाफा हुआ.

Ghaziabad latest news: गाजियाबाद के लोगों के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. जब लोग कोरोना काल में अपनों घरों में कैद थे और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए फल और जूस का सेवन कर रहे थे, उस दौरान जिले के लोग शराब पी रहे थे. यही वजह है कि जिले में पिछले साल के पांच माह के मुकाबले इस बार लोगों ने 200 करोड़ की अधिक शराब गटक ली. इसमें देसी, विदेशी शराब दोनों शामिल हैं. लोगों ने सबसे ज्यादा बीयर पी है. पिछले साल के मुकाबले इस वित्‍तीय वर्ष में 69 फीसदी ज्यादा बीयर पी है.

103 करोड़ 85 लाख की हुई शराब बिक्री

आबकारी विभाग के आंकड़ों की मानें तो अगस्त, 2020 में गाजियाबाद में 80 करोड़, 26 लाख, 76 हजार रुपये की शराब बिक्री हुई थी, जो अगस्त, 2021 में बढ़कर 103 करोड़ 85 लाख हो गई. आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त, 2020 तक देशी शराब की बिक्री 10 लाख, 58 हजार 120 लीटर हुई थी, जबकि अगस्त, 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 13 लाख, 73 हजार 285 लीटर तक पहुंच गया.

Also Read: Ghaziabad: फेसबुक पर दोस्ती कर बनाया डकैती गिरोह, पुलिस ने पांच आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

विदेशी शराब अगस्त 2020 तक 7 लाख, 77 हजार, 527 बोतल बिकी थी, जो अगस्त, 2021 में बढ़कर 8 लाख, 77 हजार 741 बोतल तक पहुंच गई है. बीयर 500 एमएल की अगस्त 2020 में 16 लाख 32 हजार 843 कैन थी, जो अगस्त 2021 में 27 लाख, 54 हजार 490 कैन पर पहुंच गया. यानी 69 फीसदी अधिक बीयर की बिक्री इस साल हुई है. वही, देशी शराब की बात की करें तो इसमें 30 फीसदी का इजाफा हुआ. जबकि विदेशी शराब की बिक्री में 13 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Also Read: UP News: Noida की सोसायटी में गुंडागर्दी, सुरक्षा गार्डों ने रेजीडेंट को लाठियों से पीटा, आठ गिरफ्तार

शराब, बीयर की बिक्री होने से राजस्व में भी काफी इजाफा हुआ है. पिछले साल अप्रैल से अगस्त, 2020 तक 369 करोड़ 4 लाख रुपये की शराब बिकी हुई थी, जो इस साल अप्रैल से अगस्त, 2021 तक बढ़कर 562 करोड़ 64 लाख 54 हजार रुपये हो गई. गाजियाबाद में देशी शराब की 205 दुकानें, विदेशी शराब की 135, बीयर की 128 और 45 मॉडल शॉप हैं.

562 करोड़ 64 लाख 54 हजार रुपये का मिला राजस्व

सहायक आबकारी आयुक्त आरके सिंह ने बताया कि इस साल विभाग को जिले में 1400 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य मिला है, जिसमें से 562 करोड़ 64 लाख 54 हजार रुपये का राजस्व मिल चुका है. हालांकि, शराब बिक्री के साथ ही विभाग अवैध शराब की बिक्री पर भी रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है. प्रतिदिन शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: UP में इस बार एक महीने पहले मिलेगी स्कॉलरशिप, इन STUDENTS को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट, CM योगी ने दिया निर्देश

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें