11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: योगी सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों का किया तबादला, नवनीत सिकेरा बने एडीजी

UP News: योगी सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया. इन सभी अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. नवनीत सिकेरा को एडीजी बनाया गया है.

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर शाम आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इन सभी अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. इनमें एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक यानी आईजी अमिताभ यश और पुलिस मुख्यालय में तैनात आईजी, भवन एवं कल्याण नवनीत सिकेरा भी शामिल हैं. ट्रांसफर सूची में तीन आईपीएस अधिकारी 1996 बैच के, तीन आईपीएस अधिकारी 2003 बैच के और दो आईपीएस अधिकारी 2007 बैच के शामिल हैंं. इन आईपीएस अफसरों को अलग-अलग विभाग में एडीजी, आईजी व डीआईजी के पद पर तैनाती दी गई है.

जारी सूची के मुताबिक, 1996 बैच के आईजी विजय प्रकाश को फायर सर्विस में एडीजी के पद पर, आईजी अमिताभ यश को एसटीएफ में एडीजी के पद पर और आईजी नवनीत सिकेरा को पुलिस मुख्यालय के भवन एवं कल्याण विभाग में एडीजी के पद पर तैनाती दी गई है. वहीं, 2003 बैच के डीआईजी अभियोजन विनय कुमार यादव को आईजी पद पर, डीआईजी हीरा लाल को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन में आईजी के पद पर और शिव शंकर सिंह को पीटीसी मुरादाबाद में आईजी के पद पर तैनात किया गया है.

Also Read: UP News: मुख्तार अंसारी के करीबी उमेश सिंह पर कसा शिकंजा, 10 करोड़ का मकान हुआ जमींदोज

वुमेन पावर लाइन 1090 में एसपी 2007 बैच के रवि शंकर छवि को डीआईजी और एसपी सुश्री प्रतिभा अंबेडकर को तकनीकी सेवाओं में डीआईजी के पद पर तैनाती दी गई है. हालांकि ये सभी अधिकारी प्रमोशन वाली पोस्ट का कार्यभार भी संभाल रहे थे.

Also Read: UP News: मौलाना कलीम सिद्दीकी को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया, धर्मांतरण का है आरोप

बता दें, अगले साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से प्रशासनिक सेवाओं को अधिक बेहतर करने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में विभागीय अफसरों में फेरबदल की कवायद भी तेज हो गई है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें