UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि भाजपा बाढ़ के बहाने गंदी राजनीति कर रही है. यह शर्मनाक और निंदनीय है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा ने ट्विटर पर अपने पोस्टर में बसपा पर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने के बजाय जाति आधारित बैठकें आयोजित करने का भी आरोप लगाया है.
BJP ministers themselves are beginning their 'Jan Aashirvaad Yatra' in the state today. Why is it happening? They should know that people in BSP were one of the first to step forward to help people during COVID. They have been helping flood-affected people too: BSP chief Mayawati
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 16, 2021
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि प्रदेश में आज से भाजपा के मंत्री स्वयं ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ शुरू कर रहे हैं. यह क्यों हो रहा है? उन्हें पता होना चाहिए कि बसपा के लोग COVID के दौरान लोगों की मदद के लिए सबसे पहले कदम बढ़ाने वालों में से एक थे. वे बाढ़ प्रभावित लोगों की भी मदद करते रहे हैं.
मायावती ने कहा कि बीजेपी को अपने लोगों को सुझाव देना चाहिए कि इस तरह की गंदी राजनीति से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. यह केवल उन्हें नुकसान पहुंचाएगा और आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. वे बीजेपी और बसपा के लिए दो अलग-अलग मापदंडों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जनता देख रही है. भाजपा के नीचे की जमीन खिसक रही है.
Also Read: UP Chunav 2022 : मायावती ने ‘फर्क साफ है’ पोस्टर को लेकर BJP पर साधा निशाना, कहा- बौखला गई है भाजपा
बता दें, पिछले दिनों यूपी भाजपा की तरफ से ‘फर्क साफ है सीरीज’ के तहत एक पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में सपा और बसपा को सत्ताभोगी बताया गया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की साइकिल चलाते हुए फोटो के बारे में कहा गया है, ‘बाढ़ के वक्त लाखों रुपये की मर्सिडीज साइकिल से चुनावी प्रचार में मस्त’. वहीं मायावती की फोटो के बारे में कहा गया है, ‘बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद के बजाय जातिवादी सम्मेलन में व्यस्त.’
भइया! यूपी कर्मयोगी के साथ है सत्ताभोगियों के नहीं…
जीतेगा विकास, जीतेगा यूपी #BJP4UP pic.twitter.com/NcjrnOtOCT
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) August 14, 2021
इसी पोस्टर को लेकर मायावती बीजेपी पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा ट्विटर पर ‘फर्क साफ है’ पोस्टर में बीएसपी पर बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद के बजाय जातिवादी सम्मेलन करने में व्यस्त टिप्पणी घोर अनुचित व इनकी बौखलाहट व जातिवादी सोच का प्रतीक है. यूपी के सीएम द्वारा बाढ़ क्षेत्र का दौरा करना जनता पर एहसान नहीं बल्कि उनकी जिम्मेदारी है.
Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर मायावती ने ट्वीट कर कहा- समतामूलक समाज का सपना अब भी अधूरा
मायावती ने आगे कहा कि इसी प्रकार बीएसपी के प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी की यूपी के जिलों-जिलों में अपार सफलता से बौखला कर पहले इसे रोकने का सरकारी प्रयास और अब इसे ’जातिवादी सम्मेलन’ कहना बीजेपी की गलत सोच व समझ को ही प्रदर्शित करता है. यह अति-निन्दनीय है.
Posted by : Achyut Kumar