UP Weather Update: होली के पावन पर्व पर गुलाबी रंग भी खुशी के रूप में बरस रहा है, जिसमें हर कोई झूमता नजर आ रहा था, तो वहीं दूसरी और प्रदेश में मौसम का मिजाज भी बदला-बदला नजर आ रहा है. प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क होता जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस सप्ताह तक गर्मी में और तेजी आएगी. वहीं तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
अगले दस दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. होली के दिन यूपी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है पर गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 17 से 19 मार्च के दौरान राज्य के अलग-अलग इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि बारिश की संभावना बहुत कम है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी
आईएमडी के मुताबिक इन दिनों उत्तर-पश्चिम की ओर से गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान के रास्ते यूपी में आ रही है. दूसरी तरफ प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम या खराब श्रेणी में है.मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चंद्र ने बताया कि इन दिनों उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश में दाखिल होती हैं. इन गर्म हवाओं के चलते ही लगातार झांसी समेत बुंदेलखंड का तापमान बढ़ रहा है.