UP Weekend Corona Curfew : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना कर्फ्यू को एक दिन का कर दिया है. अब सिर्फ रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू रहेगा. इस फैसले से लोगों को दो दिन की साप्ताहिक बंदी से राहत मिली है. इसके अलावा कोचिंग संस्थानों को भी (कंटेनमेंट जोन छोड़कर) खोलने की अनुमति दी गई है. कोचिंग संस्थानों में कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य है. यह निर्देश 14 अगस्त से प्रभावी होगा.
Movement of people allowed from 6 am-10 pm from Mondays to Saturdays, with effect from 14th Aug. People will mandatorily need to wear masks, observe social distancing & use sanitsier. Sunday lockdown/Corona Curfew to continue: Awanish K Awasthi, Addl Chief Secy, Home, Govt of UP pic.twitter.com/gvYRCvGl23
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 11, 2021
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गृह विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, 14 अगस्त से सोमवार से शनिवार तक सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक लोगों की आवाजाही की अनुमति है. इस दौरान मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना और सैनिटाइजर का उपयोग करना अऩिवार्य कर दिया गया है.
Government of Uttar Pradesh allows re-opening of coaching centres located outside containment zones, except on the days when the mandatory weekly COVID curfew is imposed. pic.twitter.com/yQpjlFQ2h7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 11, 2021
बता दें, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 39 हजार 909 कोरोना सैंपल की टेस्टिंग की गई, जिसमें 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इस दौरान 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. इसी अवधि में 63 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 505 रह गई है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. यह सभी जिलें कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. प्रदेश में ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.
Also Read: UP News : बेघरों का सहारा बनेंगे सीएम योगी, 10 हजार से ज्यादा परिवारों को मिलेगी राहत
यूपी में अब तक 6 करोड़ 81 लाख 37 हजार 752 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है. 16 लाख 85 हजार 555 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में अब तक 5.50 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. इसमें से 4.64 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है.
Posted by : Achyut Kumar