Uttar Prdaesh News: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन करने की वजह बता डाली. भाजपा नेता अपर्णा यादव ने औरैया के बिधूना कस्बे में भाजपा के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी निशाना साधा.
Uttar Pradesh | Upon joining the BJP, some people said that the Sanyasi (saint) should be sent back to mutt, but now we have the BJP govt in the state with an absolute majority and our CM Yogi will wield 'latth' (sticks) against all such people: BJP leader Aparna Yadav in Auraiya pic.twitter.com/X20E6ZrTlp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 16, 2022
भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि जो लोग सन्यासी को मठ भेजने की बात कहते थे, उनपर लठ बजाने का काम सीएम योगी ( CM Yogi Adityanath) करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बार-बार पूछा जाता था कि भारतीय जनता पार्टी को मैंने क्यों चुना तो मैंने जवाब दिया कि मेरे शरीर में जब तक प्राण है और मेरे शरीर में खून रहेगा यह अपर्णा यादव का प्रण है कि वह भारतीय जनता पार्टी में रहेगी, क्योंकि यह राष्ट्रवाद के लिए काम करती है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि जनता ने ‘‘बाबा जी’’ को वापस मठ में भेजने का फैसला कर लिया है. चुनाव के प्रचार के दौरान अखिलेश यादव को अक्सर ये कहते सुना जा सकता था कि सभी ने फैसला कर लिया है कि बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) को वापस मठ में भेज देंगे.