22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

President in UP: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 26 अगस्त से चार दिन का उत्तर प्रदेश दौरा, यह है पूरा कार्यक्रम

President in UP: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) चार दिन के यूपी दौरे पर आ रहे हैं. उनका यह दौरा 26 अगस्त से शुरू होगा 29 अगस्त तक चलेगा.

President in UP: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) चार दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. यहां वे 26 अगस्त को राजधानी लखनऊ में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University) के नौवें दीक्षांत समारोह और 27 अगस्त को कैप्टन मनोज कुमार पांडे सैनिक स्कूल ( के हीरक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

इसके अलावा राष्ट्रपति पूर्व मुख्यमंत्री संपूर्णानंद (Former Chief Minister Sampurnanand) की कांस्य मूर्ति और उनकी स्मृति में एक हजार सीटों वाले सभागार का भी उद्घाटन करेंगे. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत और हिंदी भाषा के विद्वान थे. उन्होंने साल 1960 में सैनिक स्कूल की स्थापना की थी.

सैनिक स्कूल में बालिका छात्रावास का करेंगे शिलान्यास

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने यूपी दौरे के दौरान लखनऊ में कैप्टन मनोज कुमार पांडेय सैनिक स्कूल की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर बालिका छात्रावास का शिलान्यास करेंगे. इस छात्रावास में 115 छात्रों के ठहरने की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही राष्ट्रपति यहां एक डिजाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. इससे यहां रहने वाले छात्रों की संख्या 450 से बढ़कर 900 हो जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे.

Also Read: देश की सबसे महंगी ट्रेन से कानपुर रवाना हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, यहां जानिए प्रेसिडेंसिएल ट्रेन की लग्जरी
गोरखपुर में आयुष यूनिवर्सिटी का करेंगे शिलान्यास

अपने यूपी दौरे के तीसरे दिन 28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर में बन रहे आयुष विश्वविद्यालय (Ayush University in Gorakhpur) का शिलान्यास करेंगे. वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वे गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय का लोकार्पण भी करेंगे. राष्ट्रपति वायुसेना के विमान से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से वे भटहट के पिपरी जाएंगे, जिसके लिए तीन जगह हैलीपैड तैयार किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति के दौरे के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

29 अगस्त को राष्ट्रपति जाएंगे अयोध्या

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने यूपी दौरे के आखिरी दिन प्रेसिडेंशियल ट्रेन से रामनगरी अयोध्या जाएंगे. यहां वे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसे लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. राष्ट्रपति सुबह 9 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेंगे और 9.10 बजे उनकी ट्रेन रवाना होकर 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी. यहां रामलला के दर्शन के बाद राष्ट्रपति दोपहर 3.50 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

Also Read: जन्मभूमि पर कदम रखते ही भावुक हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मिट्टी लेकर मस्तक पर लगाया

बता दें, बीती 25 जून को भी राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल ट्रेन से कानपुर पहुंचे थे. यहां वे अपने पैतृक गांव जाकर करीबियों से मिले थे. इसके बाद प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ गये थे.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें