17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSJMU: डिजिटलाइजेशन और इनोवेशन के संकल्प के साथ मनाया गया स्थापना दिवस, पुरानी यादें हुईं ताजा…

CSJMU: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने विश्वविद्यालय के डिजिटलाइजेशन और इनोवेशन की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए भविष्य की योजनाओं के बारे मे अपनी रूपरेखा प्रकट की.

Kanpur: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU)का 58वां स्थापना दिवस समारोह डिजिटलाइजेशन और इनोवेशन के संकल्प सूत्र के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि द इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी हैदराबाद के कुलपति प्रो. ई सुरेश कुमार ने विश्वविद्यालय के पुराने दिनों को ताजा करते हुए अपने अनुभव साझा किए. साथ ही भविष्य के लिए नए संकल्प के लिए सभी को साथ मिलकर कार्य करने के लिए भी प्रेरित भी किया.

भारतीय ज्ञान परंपरा के ऐतिहासिक-वैश्विक परिदृश्य की दी जानकारी

उन्होंने कानपुर से जुड़े तमाम संस्मरण और उपलब्धियों के साथ-साथ अपने छात्र जीवन के अनुभव भी साझा किए. प्रो. ई सुरेश कुमार सीएसजेएमयू के पुरातन छात्र भी रहे हैं. गुरुवार को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर हुए कार्यक्रम में प्रो. ई सुरेश कुमार ने कुलपति प्रो. विनय पाठक का आभार जताते हुए डिजिटलाइजेशन और इनोवेशन की दिशा में छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता प्रो. नचिकेता तिवारी ने भारतीय ज्ञान परंपरा के ऐतिहासिक एवं वैश्विक परिदृश्य को विस्तार से समझाया. उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा को वैश्विक दृष्टिकोण से अलग रेखांकित कर बिंदुवार व्याख्या की.

कुलपति ने गिनाई डिजिटलाइजेशन और इनोवेशन की उपलब्धियां

स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने विश्वविद्यालय के डिजिटलाइजेशन और इनोवेशन की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए भविष्य की योजनाओं के बारे मे अपनी रूपरेखा प्रकट की. उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के साथ-साथ उसके विकास क्रम की पूरी यात्रा के बारे में बताया.

Also Read: Rajnath Singh: लखनऊ में बिजनेस फ्रेंडली मानसिकता बनी, कानून व्यवस्था की चर्चा विदेशों में, दी सौगात…
विश्वविद्यालय सभी के व्यक्तिव विकास की आधारशिला

प्रो पाठक ने विश्वविद्यालय के साथ छात्रों के भावनात्मक पक्ष को समझाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय हम सभी के व्यक्तिव विकास की आधारशिला है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक ने भी छात्रों को संबोधित किया. प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने विश्वविद्यालय की स्थापना के समय से लेकर उसके वर्तमार स्वरुप को विस्तार से बताया. उन्होंने अपने 30 साल के अनुभव को भी कार्यक्रम में साझा किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ रत्नर्तु मिश्रा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने दिया.

पत्रकारिता विभाग की डॉक्यूमेंट्री को सराहा गया

विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के क्रम में एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया था, जिसमें विश्वविद्यालय की स्थापना के समय से लेकर अभी तक के सफर को दिखाया गया. डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन पर कुलपति प्रो. विनय पाठक समेत सभी अतिथियों एवं दर्शकों ने इसकी सराहना की. सीएसजेएमयू देश का पहला विश्वविद्यालय है, जहां डिजिटल बैंकिंग की सेवा उपलब्ध करायी गयी है.

राष्ट्रीयकृत बैंक की डिजिटल ब्रांच छात्रों के लिए उपलब्ध

स्थापना दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक एवं शरद सत्यनारायण चांडक मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ मंडल, एडी रत्ना तेजा महाप्रबंधक, नेटवर्क-2 लखनऊ मंडल, नीलेश द्विवेदी, शंशाक कुमार, अनुराग बाजपेई एवं डॉ. अनिल कुमार यादव ने इस ब्रांच का उद्घाटन किया. देश के किसी भी विश्वविद्यालय में यह पहली बार है कि किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की कोई डिजिटल ब्रांच छात्रों के लिए उपलब्ध करायी गयी हो.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें