Meerut: यूपी के मेरठ जनपद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक कंटेनर ड्राइवर कार को काफी दूर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गया. सड़क पर आम लोग चिल्लाकर उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, उसने किसी की नहीं सुनी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. वहीं कंटेनर को जब्त कर लिया गया है.
घटनाक्रम के मुताबिक मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी निवासी अनिल रविवार रात किसी काम से शहर में आए थे. रात करीब 10 बजे वह दिल्ली रोड से होते हुए कार से घर की ओर जा रहे थे. उनके आगे एक कंटेनर चल रहा था. चालक उसे अनियंत्रित गति से लापरवाही से चला रहा था. इस वजह से अनिल को काफी दिक्कत हो रही थी और हादसे की संभावना बनी हुई थी.
मेरठ में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक कंटेनर ड्राइवर कार को कई किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गया. सड़क पर आम लोग चिल्लाकर उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, उसने किसी की नहीं सुनी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/KOCU9zWiyk
— sanjay singh (@sanjay_media) February 13, 2023
किसी तरह उन्होंने एक-दो बार कंटेनर से आगे निकलने का प्रयास किया. इस पर कंटेनर चालक ने कार में साइड मारने का प्रयास किया, जिससे हादसा होते होते बचा. कुछ दूरी पर आगे जाकर संजय वन से आगे रजवाड़ा फार्म हाउस के पास अनिल ने कंटेनर के आगे अपनी गाड़ी रोक दी. इसके बाद कार से उतरकर चालक से कंटेनर सही से चलाने के लिए कहा.
आरोप है कि इस पर चालक ने अभद्रता करते हुए कंटेनर से कार को घसीटना शुरू कर दिया और 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस पर उन्होंने शोर मचा दिया. कुछ लोगों ने पीछा किया और कंटेनर चालक की हरकत का वीडियो बना लिया. कंटेनर चालक की इस हरकत से दिल्ली रोड पर हड़कंप मच गया और सड़क से किनारे होने के लिए मौके पर मौजूद लोग शोर मचाने लगा. बाद में किसी तरह चालक ने कंटेनर रोका. इसके बाद नाराज लोगों ने उसे कंटेनर से उतारकर पीटना शुरू कर दिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है.वहीं कंटेनर को जब्त कर लिया गया है.