23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Global Investors Summit 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- यूपी देश का​ ग्रोथ इंजन बनने को तैयार

UP Global Investors Summit 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि यूपी सरकार ने दूरदर्शिता पूर्ण नीति लागू की और उन नीतियों को कार्य रूप दिया है. इसके ठोस परिणाम के बलबूते पर यूपी देश के​ ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने के लिए सक्षम भी है और तैयार भी.

UP Global Investors Summit 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में कहा कि जिस तरह से इस निवेशक सम्मेलन के लिए दुनिया के 16 देशों से संपर्क किया गया, उससे यह सही मायनों में निवेशकों का महाकुंभ साबित हुआ है.

योगी सरकार ने दूरदर्शितापूर्ण नीति लागू कर धरातल पर उतारा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था में योगदान देने के लिहाज से भी बेहद अहम है. राष्ट्रपति ने इसके लिए प्रदेश के किसानों और उद्यमियों के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने दूरदर्शिता पूर्ण नीति लागू की और उन नीतियों को कार्य रूप दिया है. इसके ठोस परिणाम के बलबूते पर यूपी देश के​ ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने के लिए सक्षम भी है और तैयार भी.

केंद्रीय बजट की सप्तर्षि प्रा​थमिकताओं को निवेशक सम्मेलन में स्थान

राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते दिनों जो बजट प्रस्तुत किया उसमें अमृत काल के लिए कई महत्वपूर्ण लक्ष्य तय किए गए हैं. इनमें इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रीन ग्रोथ, इन्वेस्टमेंट आदि प्राथमिकताओं को सप्तर्षि नाम दिया गया है. ये बेहद प्रसन्नता का विषय है कि केंद्रीय बजट की इन सातों प्राथमिकताओं को इस निवेशक सम्मेलन में प्राथमिकता दी गई है, इससे यूपी में निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है. राष्ट्रपति ने विश्वास जताया कि देश के अमृत काल में यूपी का योगदान महत्वपूर्ण होगा.

आंनदीबेन पटेल: यूपी मतलब इन्वेस्टमेंट हब, निवेश फ्रेंडली वाला प्रदेश

राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट उत्तर प्रदेश को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस आयोजन में अपनी सहभागिता की है, ये साबित करता है दौनों उत्तर प्रदेश को लेकर कितना गंभीर हैं. राज्यपाल ने कहा बीते पांच वर्षों में यूपी ने अपनी नई पहचान बनाई है. यूपी अब अपनी गुड गवर्नेंस के कारण पहचाना जा रहा है. यह देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन रहा है. आज नए भारत का नए उत्तर प्रदेश आकार ले रहा है. आज यूपी मतलब शिक्षा का हब, यूपी मतलब इन्वेस्टमेंट हब आर यूपी मतलब निवेश फ्रेंडली माहौल वाला प्रदेश है.

योगी आदित्यनाथ: 35.50 लाख करोड़ के प्रस्ताव, पूर्वांचल-बुंदेलखंड में भारी भरकम निवेश

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35.50 लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए. इसके बारे में उत्तर प्रदेश ने कभी सोचा भी नहीं था. उन्होंने कहा कि खास बात है कि यह प्रस्ताव सभी सेक्टर को मिले हैं. अब तक निवेश का मतलब केवल एनसीआर होता था. लेकिन यह पहली बार हो रहा है जब निवेश का मतलब प्रदेश के सभी 75 जनपद हैं. इनमें भी सबसे पिछड़े माने जाने वाले पूर्वांचल और बुंदेलखंड में भारी ​भरकम निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. पूर्वांचल के लिए 9.54 लाख करोड़ और बुंदेलखंड के लिए 4.27 लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं. इन सबसे 93 लााख से अधिक लोगों को नौकरी रोजगार मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया के अंदर पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का जो सम्मान बढ़ा है, उसका लाभ हमें इन्वेस्टर्स सम्मिट के भव्य आयोजन के साथ भी मिलता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने कहा आज वैश्विक व्यापारिक समुदाय यूपी में निवेश के लिए आकर्षित हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा यूपी अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए दुनिया में प्राचीन काल से ही प्रसिद्ध रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें