23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT BHU में सोमवार को भी 3 लोगों ने महिला छात्रा को जबरन निर्वस्त्र किया और उसके साथ छेड़छाड़ की, जांच जारी

एक अंग्रेजी अखबार द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद स्थानीय प्रशासन खुद को इस मामले से अनभिज्ञ होने का दावा कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की रात छात्रा के साथ हुई दरिंदगी से दो दिन पहले की इस घटना से प्रॉक्टर कार्यालय को सूचित किया गया था. संस्थान के डीन ने इसकी पुष्टि की है.

वाराणसी : आईआईटी-बीएचयू परिसर में बुधवार को तीन लोगों ने एक महिला छात्रा को जबरन निर्वस्त्र किया और उसके साथ छेड़छाड़ की. यह पहली घटना नहीं है. इससे दो दिन पहले भी एक छात्रा को इसी तरह की दरिंदगी का सामना करना पड़ा था. प्रॉक्टर कार्यालय को इसकी जानकारी थी. पुलिस सोमवार की घटना के बाद एलर्ट हो जाती तो बुधवार की घटना शायद न होती. अंग्रेजी अखबार ” इंडियन एक्सप्रेस ” द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद स्थानीय प्रशासन खुद को इस मामले से अनभिज्ञ होने का दावा कर दिया है. अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार रात की घटना से प्रॉक्टर कार्यालय को इसके बारे में सूचित किया गया था.संस्थान के डीन ने इसकी पुष्टि की कि पिछली घटना के संबंध में प्रॉक्टर कार्यालय को एक शिकायत मिली थी और कार्रवाई की जा रही थी. आईआईटी-बीएचयू छात्र संसद के कई सदस्यों ने कहा, “पिछली घटना में कार्रवाई करने में देरी हुई थी”. दोनों घटनाएं परिसर में अपेक्षाकृत एकांत स्थान पर हुईं. बुधवार को हुई घटना के संबंध में छात्र समुदाय ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया था, महिला छात्रा ने कहा था कि “तीन अज्ञात लोगों ने उसे जबरन चूमा, उसके कपड़े उतार दिए और तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए”. उसने यह भी कहा था कि आरोपी द्वारा उसे जबरन ले जाने से पहले वह उस समय एक पुरुष मित्र के साथ थी. सोमवार के मामले में भी, महिला एक पुरुष मित्र के साथ थी, जिस पर कथित तौर पर हमला किया गया था. शुक्रवार को छात्र संसद के उपाध्यक्ष प्रणव किशोर ने अंग्रेजी अखबार को बताया कि “घटना से दो दिन पहले बुधवार रात 1.30 बजे उसी स्थान पर… घटना में चार लोग शामिल थे, जो दो वाहनों में आए थे. उन्होंने एक छात्र को पीटा और एक छात्रा को पीछे से छुआ. महिला मामले को बढ़ाना नहीं चाहती थी क्योंकि उसके माता-पिता सवाल उठाते. जिस छात्र की पिटाई की गई थी, उसने छात्र संसद के सदस्यों के साथ मिलकर मंगलवार को प्रॉक्टर कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई.

महिला छात्रा ने कहा, हम हर दिन देखते हैं उन कारों को

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि उन्हें पिछली घटना की कोई जानकारी नहीं है. “मैं कल शाम आईआईटी-बीएचयू में था और अधिकारियों के साथ बैठकें कीं उन्होंने मुझे इस बारे में नहीं बताया. मुझे पूछना पड़ेगा. हम इसके बारे में पता लगाएंगे,”. वाराणसी के सहायक पुलिस आयुक्त (भेलूपुर) प्रवीण कुमार सिंह ने कहा, ‘हमने पिछली घटना के संबंध में प्रॉक्टर कार्यालय से संपर्क किया है. उन्होंने हमें इसके बारे में नहीं बताया था. हम इसकी जांच कर रहे हैं और उचित कार्रवाई करेंगे.” बुधवार की घटना की जांच के बारे में पूछे जाने पर एसीपी ने कहा, ‘हम सीसीटीवी फुटेज की मदद से आगे बढ़ रहे हैं. हमने कई लोगों से पूछताछ की है और तीन टीमें इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल सर्विलांस की मदद से आरोपियों का पता लगाने के लिए काम कर रही हैं. हमें जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल होंगे. ”छात्र संसद की एक महिला सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “पिछली घटना भी इसी पैटर्न पर थी. रात करीब 1 बजे एक सुनसान जगह पर गाड़ियों में सवार कुछ लोगों ने एक लड़के और एक लड़की को निशाना बनाया. यहां का एक खास इलाका पिकनिक स्पॉट बन गया है, जहां पुरुष काली खिड़की वाली एसयूवी में आते हैं, शराब पीते हैं और छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं.’ एक अन्य महिला छात्रा ने कहा: “हम हर दिन इन कारों को देखते हैं. वे लड़कियों को छेड़ते हैं, दुर्व्यवहार करते हैं और चले जाते हैं. जब भी ऐसी कोई घटना होती है तो सुरक्षा कड़ी कर दी जाती है लेकिन चीजें फिर वैसी ही हो जाती हैं जैसी थीं.”

Also Read: वाराणसी: IIT BHU परिसर में रात को साथी संग घूम रही छात्रा से हुई छेड़छाड़, आक्रोशित छात्र धरने पर बैठे
प्रॉक्टर ऑफिस से एक घटना होने की सूचना मिली : डीन

सोमवार की घटना के बारे में पूछे जाने पर, आईआईटी-बीएचयू के डीन (अनुसंधान और विकास) विकास कुमार दुबे ने कहा, “देखिए, यह कहना मुश्किल है कि क्या ये वही चार लोग थे, लेकिन प्रॉक्टर ऑफिस से एक छोटी सी घटना होने की सूचना मिल रही है. मामले में कार्रवाई की जा रही थी. जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर पहले से ही काम किया जा रहा है. जिला प्रशासन के अधिकारी पहले से ही परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं हमारे निदेशक छात्रों की सुरक्षा में किसी भी तरह की कमी के मुद्दों पर भी काम कर रहे हैं. विकास कुमार दुबे कहते हैं, “ मैं कह सकता हूं कि जो भी सटीक शिकायत थी, स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया था. मुझे नहीं लगता कि उस घटना को बताना सही है. हमारे छात्र को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा.’ वास्तव में क्या हुआ इसकी जांच चल रही है. पुलिस कार्रवाई करेगी.आरोपियों के गिरफ्तार होते ही चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.’ अभी इसका ब्यौरा देने से जांच प्रभावित हो सकती है.”

पुलिस पिंक बूथ स्थापित करने जा रही

गुरुवार को छात्रों के व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद, आईआईटी-बीएचयू प्रशासन ने एक नोटिस जारी किया था जिसमें कहा गया था कि “संस्थान में सभी बैरिकेड्स अब से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे”. संस्थान ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “संस्थान के महत्वपूर्ण अवरोधक बिंदुओं/प्रवेश बिंदुओं, मुख्य चौराहों और चौराहों पर संस्थान के सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो मौजूदा प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों की सहायता करेंगे.” इसमें कहा गया है, ”तीन दिनों के भीतर संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति का पुनर्गठन किया जाएगा और छात्रों को भी सदस्य बनाया जाएगा.” परिसर में एक पुलिस पिंक बूथ स्थापित किया जा रहा है. एक जगह की पहचान कर ली गई है, जहां महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें