Varanasi News: वाराणसी के व्यापारी बृजेश की जौनपुर में निर्शंस हत्या के बाद परिवार व व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को देर शाम बृजेश का शव सड़क पर रख व्यापारियों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने परिजनों को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मनाने लगे. परिजन व व्यापारी बृजेश के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे.
व्यापारियों ने मांग की अपने साथी की हत्या करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी होने तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. एसीपी सारनाथ के समझाने और कठोर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद भी व्यापारी पुलिस की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. देर रात कमिश्नरेट के बड़े अधिकारियों के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त करके व्यापारियों ने मृतक व्यापारी का अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया. वहीं, जौनपुर पुलिस ने इस पूरे मामले में दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. वाराणसी पुलिस और जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर छानबीन कर रही है.
गौरतलब है कि, पहड़िया निवासी लान संचालक 20 मार्च को अपने कार से निकले थे. सोमवार की सुबह जौनपुर के पौनी गांव के पूर्व प्रधान लल्लू यादव अपने साथियों के साथ टहलने निकले थे. आनापुर मोड़ के पास सोहनी पौनी मार्ग पर खून से सना रुद्राक्ष देख हतप्रभ रह गए. लोगों ने आगे बढ़कर देखा तो गेहूं के खेत में लगभग 40 वर्ष के उम्र के एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था, जिसका चेहरा ईंट से कुंचा गया था. जींस का पैंट निकाल कर उसके पेट पर रखकर जलाने की भी कोशिश की गई थी. अधजला शव देखकर लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुँचे कोतवाल केराकत लक्ष्मण पर्वत ने शव की शिनाख्त का प्रयास करवाया पर उन्हें सफलता नहीं मिली. मृतक का सिर बुरी तरह कूंचा गया था जिससे पहचान करना मुश्किल था. पुलिस ने इस सम्बन्ध में पेपर में पहचान के लिए इश्तिहार दिया था, पेपर में देखने के बाद परिजन जौनपुर पहुंचे तो उन्होंने शव की शिनाख्त बृजेश के रूप में की. व्यापारी की हत्या की जानकारी मिलते ही मंगलवार की देर शाम पांडेयपुर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने दुकानों को बंद कर सड़क पर उतर आए और सड़क जाम कर दी.
व्यापारियों की मांग थी की 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा की मांग की। चक्काजाम की सूचना पर पहुंचे वाराणसी कमिश्नरेट अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और मंगलवार की देर रात परिजनों ने वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर व्यापारी का अंतिम संस्कार किया। वाराणसी कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि व्यापारी की हत्या के प्रकरण में जौनपुर के केराकत थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। वाराणसी पुलिस और जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर हत्याकांड की छानबीन कर रही है। बहुत जल्दी इस पूरे मामले में खुलासा होगा।
रिपोर्ट – विपिन सिंह