यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का तीन चरण पूरा हो चुका है. वाराणसी और आसपास के जिलों में सबसे आखिरी चरण 7 मार्च को होना है. वाराणासी समेत पूर्वांचल के 10 जिलों में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दिग्गज नेताओं के साथ स्टार प्रचारकों का साथ चाहते हैं, जिसमें प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और इमरान प्रतापगढ़ी प्रत्याशियों की पहली पसंद बने हुए है. जिसके लिए प्रत्याशी राहुल-प्रियंका के रोड शो के साथ ही दिग्गज नेताओं के डोर-टू-डोर जनसंपर्क कराने की मांग पार्टी प्रत्याशी रख रहे हैं.
चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की कांग्रेस पार्टी को पत्र लिखकर अपने पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के दिगज्ज नेताओं की मांग रहे है. पहली पसंद के रूप में प्रियंका, बघेल और इमरान बने हुए हैं. वाराणसी समेत पूर्वांचल के 10 जिलों के कांग्रेस प्रत्याशी इन दिग्गज नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी प्रचार के लिए बुलाना चाहते हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम चरण के लिए विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्रों में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी की मांग की है.
Also Read: पीलीभीत के 14.46 लाख मतदाता चुनेंगे चार विधायक, मैदान में इतने प्रत्याशी
जिला और महानगर कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रमों के जरिए काशी से पूर्वांचल की सीटों को साधने की रणनीति तैयार कर रही है. इसमे प्रियंका गांधी की डोर-टू-डोर कैंपेनिंग और राहुल-प्रियंका के रोड शो के साथ ही सचिन पायलट, सुप्रिया श्रीनेत, विजेंद्र सिंह आदि नेताओं की भी मांग है.
Also Read: हिजाब विवाद: वाराणसी में स्कूल के बाहर लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन, प्रिंसिपल पर लगाया ये आरोप
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी