12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SP के पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्र भूषण कनौजिया ने 50 कार्यकर्ताओं संग थामा कांग्रेस का दामन, कही ये बात

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियोंमें उठापटक जारी है. अब चांदपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आज सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्र भूषण कनौजिया ने 50 कार्यकर्ताओं संग कांग्रेस का दामन थाम लिया.

यूपी विधानसभा चुनाव में उठापटक तेजी से चल रही हैं. कई दलों के कार्यकर्ताओं का अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में जाने का क्रम चालू है. ऐसे में चांदपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आज सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्र भूषण कनौजिया ने 50 कार्यकर्ताओं संग कांग्रेस का दामन थाम लिया. उन्हें पार्टी की सदस्यता प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह ने दिलाई.

जिला पंचायत सदस्य चंद्र भूषण कनौजिया ने कहा कि बीजेपी से लोग ऊब चुके हैं. वर्तमान में मैं कांग्रेस पार्टी जॉइन कर लिया, लेकिन सर्वप्रथम मैं 2000 में कांग्रेस पार्टी से ही सत्ता में आया था. उसके बाद 2005 में निर्दलीय जनप्रतिनिधि चुना गया. स्वेच्छा से मैं उसके बाद सपा से जुड़ा रहा, अब कांग्रेस से पुनः जुड़ गया, क्योंकि यह दल गरीब, शोषित, पिछड़ा वर्ग समेत महिलाओं के लिए जितने सहयोग और कार्य किये हैं, वे प्रेरित करने वाले हैं. कोरोना काल में कांग्रेस ने बहुत सी बसों का संचालन करते हुए लोगों की घर वापसी कराई है. प्रियंका गांधी की ओर से किये जा रहे इन कार्यो को देखकर मैं उनसे जुड़ा.

प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह ने इन सभी को सदस्यता दिलवाई. प्रवक्ता संजीव सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारधारा की पार्टी रही है. कांग्रेस पार्टी का योगदान आजाद भारत के पहले से लेकर आधुनिक भारत बनाने तक में कांग्रेस पार्टी का योगदान रहा है. इसको देखते हुए जिला पंचायत सदस्य चंद्र भूषण कनौजिया ने पुनः अपने परिवार कांग्रेस में वापसी की है.

साल 2000 में ही अजगरा विधानसभा से निर्वाचित हुये थे. चन्द्र भूषण और आज पुनः कांग्रेस में शामिल हुए है. 2006 से लेकर 2010 तक निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य रहे उसके बाद सपा से जुड़े रहे, लेकिन वहां कुछ चीजें जो पसंद नहीं आई, उसकी वजह से प्रियंका गांधी की ओर से किये गए कार्यो से प्रोत्साहित होकर पुनः कांग्रेस में शामिल हो गए.

हमारी लड़ाई जनता के मुद्दे पर है. महंगाई, राज्य कर्मचारियों का रुका डीए, ops पेंशनर की मांग, तमाम मुद्दों को लेकर हम चुनाव में उतरे है. हम जनता के लिए लड़ रहे हैं. राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रचार में न शामिल होने के जवाब पर कहा कि आपलोग अपने कैमरे का एंगल बढ़ाइए, दायरा बढ़ाइए क्योंकि 5 राज्यों का विधानसभा चुनाव है. ऐसे में राहुल गांधी कल ही जालंधर में थे. हमारे लिए राज्य नहीं जनता का दुख दर्द बड़ा है.

रिपोर्ट-विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें