प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी दौरा प्रस्तावित है, अपने संसदीय क्षेत्र समेत पूर्वांचल के एक बड़े हिस्से को समग्र रूप से लगभग 5200 करोड़ की योजनाओं की सौगात देने के साथ देने के साथ वे लगभग 64 हजार करोड़ की एक राष्ट्रीय योजना का लोकार्पण भी वाराणसी से ही करेंगे. लेकिन लोकार्पण और उद्घाटन के अतिरिक्त जो माहौल इस रैली को लेकर बना है उससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री अब पूरी तरह चुनावी मोड में हैं और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जो लक्ष्य भाजपा कार्यकर्ताओं को दिये गये वो भी इस बात का स्पष्ट इशारा कर रहे हैं कि पीएम की रैली के जरिए बीजेपी यूपी में चुनावी समीकरण साधने में जुटी है.
एक दर्जन जनपदों में बंटा है न्योता, 2 लाख से अधिक लोगों की जुटान का है लक्ष्य – प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सन्दर्भ में काशी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य जनपदों में भी निमंत्रण बांटे हैं. लगभग 2 लाख से अधिक लोगों के आज रैली में होने की उम्मीद है. बैठने की व्यवस्था के लिये जर्मन हैंगर पंडाल बनवाये गये हैं और अग्रिम दो पंक्तियाँ वीआईपी कार्डधारकों के लिये आरक्षित की गयी हैं.
जनपद की हर विधानसभा को दिया गया है लक्ष्य – गौरतलब है कि वाराणसी लोक सभा सीट के अंतर्गत पांच विधान सभा सीटें हैं एवं वाराणसी जनपद की सीमा में कुल आठ विधानसभा सीटें हैं. इन आठों विधानसभा सीटों से 25 हजार कार्यकर्ताओं को लेकर आने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया गया है. हर बूथ से मोटरसाईकिल सवार कार्यकर्ताओं को अपने साथ एक अन्य कार्यकर्ता को लेकर पहुंचना है.
इसके अलावा भाजपा किसने मोर्चा को 45 हजार कार्यकर्ताओं को लेकर आने का लक्ष्य मिला है. इस बाबत काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव समेत भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री जयनाथ मिश्रा रविवार देर रात तक जनसम्पर्क करते हुए नज़र आये. जनपद की समस्त आठ विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं की बराबर की भागीदारी सुनिश्चित होने के सन्दर्भ में पार्टी स्तर पर बाकायदा औपचारिक आदेश जारी किये गये हैं.
भाजपा और प्रधानमंत्री की पहली पसंद है मिर्जामुराद – 20 दिसंबर 2013 को इसी मिर्जामुराद के खजुरी क्षेत्र में नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली हुयी थी और इसी रैली भारी जनसैलाब उमड़ा था. पिछले साल 30 नवम्बर को इसी मिर्जामुराद इलाके में ही एक अन्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वाराणसी -प्रयागराज के बीच बनी 76 किलोमीटर लम्बी छह लेन की सड़क का उरद्घाटन किया था.
Also Read: Varanasi News: PM मोदी की जनसभा से पहले CM योगी ने तैयारियों का लिया जायजा
रिपोर्ट: उत्पल पाठक