21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास गंगा आरती में हुए शामिल, बोले- काशी आना मेरे लिए सौभाग्य की बात

Varanasi News: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास शनिवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ का दर्शन और पूजन किया. इसके बाद वे विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी शामिल हुए.

Varanasi News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास शनिवार को सपरिवार वाराणसी पहुंचे. निजी भ्रमण पर आए आरबीआई गवर्नर ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से गंगा आरती में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि गंगा तट पर आकर अद्भुत शांति मिली. आध्यात्मिक नगरी काशी में हर व्यक्ति बार-बार आना चाहेगा.

काशी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शनिवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास पहुंचे. यहां दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि के प्रधान अर्चक आचार्य रणधीर ने वैदिक रीति से आरबीआई गवर्नर को सहपत्नीक पूजन कराया. शक्तिकान्त दास मां गंगा के तट पर लगभग एक घंटे तक दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहे.

Also Read: Varanasi News: BHU में छात्र-छात्राओं ने जमकर खेली होली, फिर दोस्तों के साथ ली सेल्फी, देखें Photos

मीडियाकर्मियों से बातचीत में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने वाराणसी आने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पहली बार हम वाराणसी आये हैं. यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए सौभाग्य की बात है. क्योंकि काशी भारत ही नहीं, दुनियाभर में आध्यात्म का केंद्र है. यहां के भक्तों का डेडिकेशन देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही हैं. इनका आध्यत्म के प्रति लगाव बहुत है. जब गंगा मैया की आरती करते हैं तो अलग सी फिलिंग होती हैं. यहां गंगा आरती देखने के दौरान आत्मा और परमात्मा के बीच की फिलिंग का एहसास होता है.

Also Read: UP Election: आधी रात को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा काशी

आरबीआई गवर्नर ने यहां मां गंगा की आरती देखते हुए कई मनोरम दृश्य अपने कैमरे में कैद किये. साथ ही, गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने मोमेंटो व अंगवस्त्रम से स्वागत किया व आरती का प्रसाद भी दिया. इस दौरान सचिव सुरजीत सिंह,कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,ट्रस्ट सेकेट्री हनुमान यादव आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें