22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वाराणसी में डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई, कांग्रेस पर किया करारा प्रहार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाति धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगाने वाले यह समझ ले कि देश के पीएम ने सिर्फ जनता के विश्वास व विकास को लेकर वोट पाया है. जो कि बाबा साहब का सपना था. देश में कुछ राजनीतिक पार्टिया धर्म जाति के नाम पर वोट मांग रही हैं.

Varanasi News: बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर वाराणसी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाबा साहेब को चुनाव में हराने वाले को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने की बात पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया. रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सपा पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने चुनाव के दौरान बुलडोजर को लेकर तंज कसा था.

Undefined
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वाराणसी में डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई, कांग्रेस पर किया करारा प्रहार 3
कांग्रेस से पूछे कई सवाल

उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने बुलडोजर पर चढ़ कर कमल के बटन को दबा कर विधानसभा चुनाव में सपा को जवाब दिया है. देश और प्रदेश दोनो में विकास के पथ पर डबल इंजन की सरकार चल रही हैं. रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में सामाजिक समरसता दिवस समारोह में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अपना इतिहास पलट कर देखे और जनता को आज बताए कि बाबा साहब को चुनाव में हराने का घोर अपराध क्यों किया था…? कांग्रेस बताए कि बाबा साहेब को चुनाव हराने वाले को पद्म पुरस्कार से सम्मानित क्यों किया था…?

Also Read: वाराणसी के ‘राम रमापति बैंक’ में आस्था के निवेश से भविष्य हो रहा सुरक्षित, शत्रुघ्न सिन्हा का भी है खाता ‘बाबा साहब के सपनों को पूरा करे पीएम’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाति धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप लगाने वाले यह समझ ले कि देश के पीएम ने सिर्फ जनता के विश्वास व विकास को लेकर वोट पाया है. जो कि बाबा साहब का सपना था. देश में कुछ राजनीतिक पार्टिया धर्म जाति के नाम पर वोट मांग रही हैं. ऐसे में काशी की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सांसद चुना और देश को ऐसा सेवक मिला जो बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं.

Undefined
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वाराणसी में डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई, कांग्रेस पर किया करारा प्रहार 4
सपा के गुंडाराज को भाजपा ने खत्म किया

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी का विजन है कि अब देश में बैंक खुद चल कर गरीबों के दरवाजे पर आते हैं. 11 करोड़ किसानों के अकाउंट में सीधे पैसा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के लोगों को जगह दी है. उन्होंने कहा, ‘बाबा साहेब का संकल्प एक राष्ट्र और एक संविधान का था. भारतीय जनता पार्टी उसी संकल्प को साध कर काम कर रही है. बाबा साहब ने एक राज्य के बंटवारे के समय कहा था कि कोई यह न समझे कि हम किसी धर्म या किसी विशेष क्षेत्र के लोगों के लिए काम करेंगे. हमारी प्राथमिकता भारत है और मैं भारतीय हूं.’ उन्होंने ही संविधान के आधार पर एकजुट होने की प्रेरणा दी थी. स्मृति ईरानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक समय था जब एक राजनीतिक दल का रंग लाल था. सड़कें भी तब लाल रहती थीं. उस समाजवादी पार्टी के गुंडाराज को भाजपा ने खत्म कर दिया है.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें