दूसरे चरण का मतदान पूरा
देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर आज यानी शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान पूरा हो गया है. दूसरे चरण के मतदान के प्रतिशत की बात करें तो असम में 70.66 फीसदी, बिहार में 53.03 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 72.13 फीसदी, जम्मू कश्मीर में 67.22 फीसदी, कर्नाटक में 63.90 फीसदी, केरल में 63.97 फीसदी,मध्य प्रदेश में 54.83 फीसदी, महाराष्ट्र में 53.51 फीसदी, मणिपुर में 76.06 फीसदी, राजस्थान में 59.19 फीसदी, त्रिपुरा में 77.53 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 52.74 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 71.84 फीसदी मतदान हुआ.
वोटिंग का बहिष्कार
बिहार में पांच लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को अमूमन शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान 11 बूथों पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस चरण में कुल 11 बूथों पर विभिन्न मुद्दों पर मतदान का बहिष्कार किया गया। इनमें किशनगंज के अमौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-48,49, 52, 53, 54, 55, 109 एवं 110, भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या -92 एवं 93 तथा बांका के सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या- 192 शामिल हैं। मतदान के दौरान कुल 71 शिकायतें प्राप्त हुईं।
प्रत्याशियों के नाम पर होगा फैसला!
आज यानी शनिवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी. उम्मीद की जा रही है कि कल की बैठक के बाद कांग्रेस बचे हुए सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. अटकलें ये भी हैं कि बैठक में यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर पार्टी फैसला कर सकती है. दरअसल, बीते काफी दिनों से रायबरेली और अमेठी की सीट को लेकर असमंजस है. मीडिया गलियारों में चर्चा है कि अमेठी से एक बार फिर राहुल गांधी चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है.
नहीं लड़ पाएगें चुनाव
झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर दाखिल किये गये नामांकन की शुक्रवार को स्क्रूटनी हुई. इसमें चार लोकसभा सीट से 18 प्रत्याशियों का पर्चा रद्द कर दिया गया. जिसमें खूंटी लोकसभा से 9 प्रत्याशी, लोहरदगा से 2, सिंहभूम सीट से 7 और पलामू से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं हुआ. इसके बाद अब मैदान में 47 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं.हम दाखिल किये गये नामांकन की बात करें तो सिंहभूम लोकसभा सीट से 21, लोहरदगा से 17, खूंटी से 16 और पलामू से 11 लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया था.
सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
संदेशखाली मामले पर कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा मामले की सीबीआई जांच के आदेश के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.सुप्रीम कोर्ट 29 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करेगा. जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच मामले की सुनवाई करेगी.कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली में रेप और जमीन हड़पने के आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. हाईकोर्ट ने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल के संदेशखाली में जबरन वसूली, जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच सीबीआई से कराई जाएगी. कोर्ट ने कहा कि संदेशखाली में 5 जनवरी को ईडी के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच की अब अदालत निगरानी रखेगी.CBI संदेशखाली में 5 जनवरी को ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की भी जांच कर रही है. टीएमसी नेता शेख शाहजहां के घर राशन घोटाला मामले में छापेमारी करने पहुंचे ईडी अधिकारियों पर भीड़ ने हमला किया था, जिसके बाद से विवाद शुरू हुआ.
मुंबई और दिल्ली का मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 42वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हरा दिया. दोनों टीमों के बीच 26 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मैच खेला गया. आईपीएल का 43वां मुकाबला यानि आज का मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 3.30 बजे से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
मौसम का हाल
बिहार में मौसम के गर्म मिजाज से फिलहाल राहत की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही. बिहार के कई जिलों में तापमान अभी और चढ़ने वाला है, जबकि गर्म हवा भी परेशान करने वाली है. वहीं झारखंड में भी मौसम का पारा तेज होता नजर आ रहा है.मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आने वाले दिनों में आंधी तूफान की स्थिति आने पर उच्च तापमान से राहत मिलने के आसार हैं. लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री तक ऊपर रहेगा.
Also Read: Gen Z Talks: क्या आप भी हैं Gen Zers?…तो वोट डालने से पहले आप भी सोचते हैं ऐसा?
Also Read: GEN Z Talks: जानिए कैसा है जेनरेशन Z का सोशल मीडिया से प्यार, क्या है इसके केटेगराइजिशेन का कारण